Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़पिछले 24 घंटे में 11 हजार 867 नए संक्रमित मिले, 12 हजार...

पिछले 24 घंटे में 11 हजार 867 नए संक्रमित मिले, 12 हजार 657 लोगों ने दी कोरोना को मात, मौत के आंकड़े भी हुए कम 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 11 हजार 867 नए मरीज मिले, राहत की बात यह है कि नए संक्रमितों से ज्यादा 12 हजार 657 लोग ठीक हुए हैं। वहीं 172 संक्रमितों की मौत हुई। ये आंकड़े भी लगातार अब कम हो रहे। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 25 हजार 104 हो चुकी है। राज्य में सोमवार को को 64 हजार 809 सैंपल जांचे गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सोमवार के मीडिया बुलेटिन के अनुसार राजधानी रायपुर में एक बार फिर सबसे अधिक केस सामने आए। जबकि पिछले कुछ दिनों से लगातार जांंजगीर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर में अधिक नए संक्रमित आ रहे थे। इससे रायपुर जिला प्रशासन की चिंताएं एक बार फिर बढ़ गई है। रायपुर शहर में पिछले 24 घंटे में 871 नए मरीज मिले हैं। 29 लोगों की मौत हुई, अब राजधानी में एक्टिव मरीज 9 हजार 264 है। दुर्ग में 674 नए मरीज, 10 लोगों की जान गई अब यहां एक्टिव मरीज 4848 हैं। बिलासपुर में 531 नए मरीज मिले, 15 लोगों की मौत हुई। अब यहां एक्टिव मरीज 7331 हैं। राजनांदगांव में 294 नए मरीज मिले, 6 लोगों की मौत हुई। यहां एक्टिव केस 5523 हैं। रायगढ़ में 821 नए मरीज मिले, 13 लोगों की मौत हुई है। अब एक्टिव केस 11468 हैं। कोरबा में 815 लोग संक्रमित हुए, 8 संक्रमितों की मौत हुई। अब यहां 8255 एक्टिव मरीज हैं।

 

रायपुर में पॉजिटिविटी दर में गिरावट: पिछले एक सप्ताह में रायपुर जिले की पॉजिटिविटी दर में भी अच्छी गिरावट देखी गई है। विगत 2 मई को रायपुर जिले की पॉजिटिव दर 31 प्रतिशत थी  जो घटते-घटते अब 15 प्रतिशत पर आ गई है। पिछले एक सप्ताह के दौरान  रायपुर में 3 मई और 4 मई को 25-25 प्रतिशत, 5 मई को 21 प्रतिशत, 6 मई को 18 प्रतिशत, 7 मई और 8 मई को 16-16 प्रतिशत और 9 मई को 15 प्रतिशत रही है।

 

59.36 लाख लगाए गए टीके: छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव के लिए 9 मई तक कुल 59 लाख 35 हजार 994 टीके लगाए जा चुके हैं। 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु समूह के एक लाख नौ हजार 869 लोगों को भी कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया गया है। प्रदेश में अब तक तीन लाख 39 हजार 732 स्वास्थ्यकर्मियों में से 3 लाख 2 हजार 171 को, निर्धारित दो लाख 93 हजार 040 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लक्ष्य विरुद्ध दो लाख 99 हजार 298 फ्रंटलाइन वर्कर्स को, 45 वर्ष से अधिक उम्र के 58 लाख 66 हजार 599 नागरिकों में से हजार 751 नागरिकों को पहला टीका लगाया जा चुका है। इनके कवरेज का प्रतिशत क्रमशः 89. 100 और 74 है।