Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुरनिर्माण कार्यों में गड़बड़ी के आरोप में पंचायत सचिव को जिला पंचायत...

निर्माण कार्यों में गड़बड़ी के आरोप में पंचायत सचिव को जिला पंचायत सीईओ ने किया निलंबित

बिलासपुर। निर्माण कार्यों में गड़बड़ी के आरोप में पंचायत सचिव को जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित कर दिया है। छग बिलासपुर जिले के जनपद पंचायत तखतपुर के ग्राम पंचायत नेवरा पंचायत सचिव दिनेश कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ हरीस एस ने निर्माण कार्यों में गड़बड़ी की जांच के बाद प्रारंभिक रूप से दोषी पाए जाने पर आज निलंबन के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार सचिव द्वारा पंचायत में हुए विभिन्न निर्माण कार्यों में फर्जी मस्टर रोल तैयार करने, बिना प्रस्ताव के बोर खनन, सीसी रोड निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्य की राशि आहरण कर कार्य नहीं कराने, सामग्री क्रय में भण्डार क्रय नियम का पालन नहीं करने, सामग्री क्रय के देयक में बिना सहमति एवं कोटेशन के पानी टंकी क्रय करना आदि पंचायत के कार्यों में स्वेच्छाचारिता पूर्वक फ र्जी रूप से कैशबुक में राशि दर्ज कर नियम विरूद्ध कार्य करने के फ लस्वरूप सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत तखतपुर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। पंचायत का काम सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्राम पंचायत नेवरा का अतिरिक्त प्रभार खरगहना के सचिव संतोष कुमार साहू एवं ग्राम पंचायत घोरामार का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत पडरिया के सचिव सुरेश मिश्रा को सौंपा गया है।