बरमकेला। छग के नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलातंर्गत बरमकेला – सरिया मुख्य मार्ग पर महानदी किनारे ग्राम विश्वासपुर में राधा माधव का विशाल मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण व आयोजन समिति के द्वारा शुक्रवार को मंदिर का कुंभ भराई महोत्सव रखा गया। इस आयोजन में दूरदराज के हजारों श्रद्धालुओं ने पंचरत्न व अन्न हाथ में लेकर कुंभ भराई में पहुंचे थे और मंदिर की शीर्ष पर गुम्बद में डालकर अपनी योगदान दिए। इस मंदिर के अलावा हनुमान मंदिर व कीर्तन मंदिर का निर्माण चल रहा है। कुंभ भराई महोत्सव की शुरुआत पंडित रत्नाकर पाणिग्राही के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ कलश, गौरी , षोडश मात्रिका ग्रह स्थापना पूजन से हुई। इस पूजन में भगवान देवशिल्पी विश्वकर्मा की विशेष आराधना की गई। कुंभ भराई पूजन आहुति में सात जोड़ी यजमान द्वारा अनुष्ठान सम्पन्न कराया गया। इसके पश्चात प्रधान यजमान देवकुमार साहू गुडेली, तुलाराम मालाकार टिमरलगा, मोहन पटेल मानिकपुर, रोहित पटेल धोबनीपाली, भुवनविजय मालाकार बरगांव, हेमनाथ मालाकार छेलफोरा, द्वारा निर्माणाधीन मंदिर की परिक्रमा करके कुंभ पर पहला पंचरत्न व अन्न रुपी धान डालकर महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इसके बाद क्रमवार कतार में लगकर श्रद्धालुओं ने अन्न व अन्य सामग्रियों को कुंभ में डालने में लगे रहे। इस महोत्सव में दूरदराज के दस हजार से अधिक ग्रामीण श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कुंभ महोत्सव देर शाम तक चलता रहा।
राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही : इस आयोजन में बच्चे, बड़े बुजुर्ग व महिलाओं ने बढ़चढकर भागीदारी निभाई। वही दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के वरिष्ठ पदाधिकारी व? कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम के अंतिम क्षणों में कांग्रेस कमेटी रायगढ़ के महामंत्री व सामाजिक कार्यकर्ता शंकर लाल अग्रवाल का भी आगमन हुआ। इस दौरान कुंभ भराई महोत्सव में अपना अमूल्य अंशदान अर्पित किया।
राज मिस्त्रीयों का हुआ सम्मान : इस मंदिर निर्माण के गुरु नरसिंग दास के संरक्षण व गुरु सुशील दास के मार्गदर्शन में पूजा अर्चना के दौरान निर्माण व आयोजन समिति की ओर से देवशिल्पी विश्वकर्मा का सम्मान पूर्वक राज मिस्त्री दिलीप कुमार निषाद, विजय कुमार भोई, सुभाष सिदार व रामेश्वर सिदार को वस्त्रादि से सम्मानित किया गया।