सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल मोर्च पर तैनात सीआरपीएफ जवान सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्व भी पूरा कर रहे हैं. बता दें कि सीआरपीएफ इन दिनों ग्रामीणों को जरूरतमंद सामान वितरण कर रही है, साथ ही मेडिकल कैम्प लगाकर स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाई भी दी जा रही है. वहीं ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शारीरिक पोषण और शिक्षा के साथ-साथ कानूनी जानकारी दी जा रही है. यह आयोजन सीआरपीएफ 223 बटालियन ने किया है. 15 नवंबर को बटालियन के कमांडेंट नवीन कुमार व त्रिलोकनाथ सिंह के दिशा निर्देश पर नरसापुरम गांव में सिविक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कैंप में नरसापुरम के अलावा, मीलमपल्ली, राजपेंटा, पुलमपाड, चिमली, पेंटा, अच्चकट, बेंजपल्ली, कामाराम आदि गांवों के करीब 200 से अधिक ग्रामीणों ने सिविक प्रोग्राम में हिस्सा लिया। पूरे प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जवानों द्वारा ग्रामीणों को कंबल वितरण किया। साथ ही उन्हें आम के पौधे भी दिए। इस अवसर पर उप कमांडेंट लखवीर सिंह, सहायक कमांडेंट सुशील कुमार समेत 201 कोबरा बटालियन के अधिकारी, ग्राम पंचायत के सरपंच, स्कूल के शिक्षक और 223 बटालियन के अफसर व जवान भी मौजूद रहे।
सरकार की योजनाओं से कराया अवगत : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और शारीरिक पोषण को लेकर अहम जानकारी दी गई। इसके अलावा ग्रामीणों को उन्हें उनका कानूनी अधिकारों की भी जानकारी दी गई। साथ ही मौके पर ही चिकित्सा शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य चेकअप कर उन्हें आवश्यक दवाईयों का वितरण भी किया गया। सिविक प्रोग्राम में पहुंचे ग्रामीणों को भोजन कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया।