बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सली संगठनों ने 2 दिसंबर से 9 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाया। बता दें कि इस दौरान नक्सली दहशत फैलाने और अपने संगठन को मजबूत करने हरकतें करते हैं। जानकारी के मुताबिक, बस्तर के जंगलों में माओवादियों ने 22 वी वर्षगांठ मनाई। इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे। नक्सलियों ने इस आयोजन का वीडियो जारी किया है।
जिसमें बड़ी संख्या में वर्दीधारी नक्सली भी नजर आए। इस दौरान काफ ी तादाद में जमावड़ा रहा। एरिया जगरगुंडा के द्वारा सुकमा के जंगलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें नक्सलियों द्वारा गीत के माध्यम से माओवादी विचारधारा का प्रचार प्रसार किया गया। सप्ताह के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बस्तर के जंगलों में बैनर पोस्टर भी लगाया।