Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़बीजापुरनक्सलियों ने अगवा इंजीनियर व मिस्त्री को किया रिहा, पत्नी ने लगाई...

नक्सलियों ने अगवा इंजीनियर व मिस्त्री को किया रिहा, पत्नी ने लगाई थी गुहार, 5 दिन पहले किया था अपहरण

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बेदरे थाना क्षेत्र से माओवादियों द्वारा अपहरण किए गए इंजीनियर व उसके सहयोगी मिस्त्री को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है। मंगलवार की देर रात नक्सलियों ने दोनों को छोड़ दिया। नक्सलियों ने दोनों को बस्तर में काम नहीं करने की चेतावनी भी दी है। 10 फरवरी को इंजीनियर अशोक पवार (38) और कर्मचारी आनंद यादव (27) को नक्लियों ने बेद्रे-नुगुर गांवों के पास निर्माण स्थल अपहृत किया गया था। दोनों मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इंद्रावती नदी के महाराष्ट्र एरिया के जंगलों में नक्सलियों ने उक्त दोनों व्यक्तियों को अपने कब्जे में रखा था। इंजीनियर की पत्नी ने पति को रिहा करने की मार्मिक अपील की थी। दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ मीडिया के माध्यम से अगवा इंजीनियर अशोक पवार की पत्नी सोनाली पवार ने नक्सलियों से अपील की थी कि पति निर्दोष है, वह अपना काम करने गये थे। अगर कोई गलतफहमी है, तो उन्हें माफ कर दें। मेरे दो छोटी-छोटी बच्चियां है। अपने बच्चे को लेकर जंगलों में पति को ढूंढने भी अकेली निकल पड़ी थी।