Friday, November 22, 2024
Homeक्राइमधान खरीदी में गड़बड़ी, 7 पर केस दर्ज, तहसीलदार, आरईओ समेत 5...

धान खरीदी में गड़बड़ी, 7 पर केस दर्ज, तहसीलदार, आरईओ समेत 5 पर कार्रवाई की अनुशंसा

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा ब्लॉक अंतर्गत धान खरीदी केंद्र राजपुर एवं लैलूंगा धान खरीदी केंद्र में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान अनियमितता पायी गयी थी। जिसके संबंध में कलेक्टर रानू साहू ने खाद्य अधिकारी को जांच करने एवं दोषी पाये जाने वाले लोगों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए थे। सहायक खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित राजपुर पंजीयन क्रमांक 101 में धान खरीदी के दौरान पायी गयी अनियमितता की जांच उपरांत दोषी समिति प्रबंधक त्रिलोचन बेहरा, फ ड़ प्रभारी शांति यादव, कम्प्यूटर ऑपरेटर रूद्रेश कुमार के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। इसी प्रकार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लैलूंगा 160 के प्रबंधक प्रहलाद बेहरा, ऑपरेटर विष्णु प्रधान, फड़ प्रभारी झसकेतन प्रधान, बारदाना प्रभारी सतीश कुमार बेहरा के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया तथा तत्कालीन तहसीलदार, भुईयां शाखा के ऑपरेटर, कृषि विभाग के एसएडीओ एवं आरईओ तथा ऑपरेटर के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा कलेक्टर से की गई है एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने वाले कृषकों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लाभ के तहत प्राप्त होने वाली राशि पर रोक लगायी गयी है।