Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़दो राइसमिल में प्रशासनिक अधिकारियों का छापा, 851 क्विंटल धान व दो...

दो राइसमिल में प्रशासनिक अधिकारियों का छापा, 851 क्विंटल धान व दो क्विंटल चावल जब्त

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग के लिए जिले के पंजीकृत अरवा/उसना राइस मिलर्स को धान प्रदाय किया गया है। छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश-2016 के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर दो राइस मिलर्स के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 851 क्विंटल धान और 02 चावल निरीक्षण टीम द्वारा जब्त किया गया। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि खाद्य एवं कृषि उपज मण्डी के अधिकारियों की टीम ने आज विभिन्न राइस मिलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि श्री हरिओम धान कुटाई केन्द्र धमतरी, कुरूद विकासखण्ड के राइस मिल विजय फू ड्स के द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान का उठाव किया गया है किन्तु उठाव किए गए धान के विरूद्ध निर्धारित अवधि में कस्टम मिलिंग का चावल उनके द्वारा जमा नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि हरिओम धान कुटाई केन्द्र से 191 क्विंटल धान, 02 क्विंटल चावल और मेसर्स विजय फू ड्स कुरूद से 660 क्विंटल धान की जब्ती की कार्रवाई छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश-2016 के नियमों की अवहेलना किए जाने पर की गई। यह भी बताया गया कि कलेक्टर पीएस एल्मा के निर्देशानुसार इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।