Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़दोषियों को बचा लेंगे तो पहले अपनी नौकरी को बचाने के बारे...

दोषियों को बचा लेंगे तो पहले अपनी नौकरी को बचाने के बारे में सोचें, मेरे क्षेत्र में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं…

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के  जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने भैसा शासकीय प्राथमिक विद्यालय में मध्यान भोजन में भारी अनियमितता पाये जाने के बाद बच्चों को न्याय दिलाने मोर्चा खोल दिया हैं। उन्होंने बीईओ को पत्र लिखकर प्रायोजित जांच करने वाले प्राचार्य के खिलाफ शिकायत करते हुए पूछा कि जांच समिति का गठन किसने किया, किसके आदेश पर हुआ, अगर नहीं हुआ तो फर्जी जांच में शामिल संकुल समन्वयक को तत्काल हटाया जाएं। जिपं सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा कि क्या व्यवस्था की तेरही थी जो लोगों को भोज के लिए स्कूल में बुलाया गया, तथाकथित दलालों ने सरकारी अमले पर कब्जा जमा लिया है, ये लोग सरकार और पार्टी दोनों की छवि को खराब कर रहे हैं। 15 साल जमीनी लड़ाई लड़कर भूपेश बघेल और रविन्द्र चौबे और प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं ने ये सरकार इसीलिए बनाई है ताकि न्याय हो सकें, दलालों को हटा सकें, जनता जनार्दन ने इसलिए सत्ता की चाबी नहीं दी हैं कि 15 साल से जमें दलाल हट जाए और नए दलाल बैठ जाएं, ये जो भी लोग हैं जो स्कूली बच्चों की थाली से आचार पापड़ और मिठाई चुरा रहे हैं उन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जब भैसा के स्कूल में मध्यान भोजन का निरीक्षण किया गया तो सभी प्रामाणिक तथ्यों को रिकार्ड किया गया हैं, अगर कोई अधिकारी कर्मचारी समझे कि दोषियों को बचा लेंगे तो पहले अपने नौकरी को बचाने के बारे में सोच ले, मैं 52 हजार मतदाताओं का प्रतिनिधित्व कर रही हूं, मेरे जिला पंचायत क्षेत्र में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नही करूंगी। उन्होंने कहा कि अनियमितताओं को पकड़ना है तो आप कार्ड बटवाकर निमंत्रण पत्र छपवाकर जांच के लिए नहीं जाते बल्कि आपको औचक,  अचानक निरीक्षण करना पड़ेगा, मीडिया की टीम के साथ जाए और स्कूली बच्चों से साप्ताहिक भोजन तालिका के अनुरूप भोजन मिला हैं या नहीं ये पूछे, ये सुनिश्चित करें। जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने यह भी कहा कि मैं किसी के खिलाफ या पक्ष में नही हूं, बस व्यवस्था के सुचारू ढंग से पालन होने के लिए लड़ रही हूं। भैसा ही नहीं मेरे जिला पंचायत क्षेत्र के जिस गांव से शिकायत आएगी वहां पहुंचूंगी और लोगों के बीच राजनीति और चुने हुए जनप्रतिनिधियों के विश्वसनीयता की बहाली के लिए काम करती रहूंगी, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि धन के हाथों में बिक गए हैं सभी अब किसी जुर्म की सजा ही नहीं, इस लाइन को गलत साबित करना है।