जगदलपुर। मैं काम के समय किसी से बात नहीं करता हूं। किसी से डरता नहीं हूं। नेतागिरी से मुझे कोई मतलब नहीं है। नेतागिरी की वजह से ही मैं यहां आ कर पड़ा हूं। उक्त बातें सहायक खाद्य अधिकारी ने दोपहर में फोन पर बातें करते हुई कही। इधर, देर शाम कलेक्टर ने उन्हें हटा दिया। मामला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले का है। दरअसल, जिला प्रशासन को जिले के हितावर धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर सहायक खाद्य अधिकारी (AFO) मनीष चित्तले अपनी टीम के साथ जांच के लिए धान खरीदी केंद्रों में पहुंचे। वहां दोपहर में हितावर धान खरीदी केंद्र में जांच कर रहे थे। इसी दौरान विधायक प्रतिनिधि व उप सरपंच शिवशंकर चौहान आ गए। उन्होंने एएफओ को अपना परिचय दिया। विधायक प्रतिनिधि का आरोप है कि इस दरमियान एएफओ के पास किसी के पास फोन आया तो उन्होंने उसे जवाब दिया कि मैं काम के समय किसी से बात नहीं करता हूं। किसी से डरता नहीं हूं। नेतागिरी से मुझे कोई मतलब नहीं है। नेतागिरी की वजह से ही मैं यहां आ कर पड़ा हूं। शिव शंकर चौहान ने बताया कि, इस बीच मैंने अधिकारी से पूछ लिया कि, मोहम्मद अकबर के साथ आप की नहीं जमती थी क्या? तो अधिकारी ने कहा कि, मोहम्मद अकबर से ऐसा कुछ नहीं है। खाद्य मंत्री ने मुझे यहां उठा कर पटकवा दिया है। शिव शंकर चौहान ने अधिकारी से कहा कि मैंने आपको अपना परिचय दिया था मैं विधायक प्रतिनिधि हूं और मेरे सामने मेरे मंत्री के लिए इस तरह से बातें करना शोभा नहीं देता है। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विधायक प्रतिनिधि ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की। जिस पर कलेक्टर ने एएफओ को हटा दिया है और SDM को जांच के लिए कहा गया है।
शिकायत पर पहुंची थी प्रशासन की टीम : दरअसल, कुआकोंडा इलाके की अलग-अलग जगह में बिना मंडी शुल्क के 80 क्विंटल अवैध धान रखे जाने की शिकायत प्रशासन को मिली। कलेक्टर दीपक सोनी ने तुरंत अफसरों को जांच के लिए भेजा। जब टीम नकुलनार, पोटाली, पालनार सहित अन्य जगह जाकर दबिश दी तो हड़कंप मच गई। दंतेवाड़ा में यह मामला गरमाया हुआ है। कुआकोण्डा ब्लॉक के ग्राम पोटाली से भगवानदीन पासवान से 8 क्विंटल , उदय सिन्हा पालनार से ग्राम पंचायत पोटाली बाजार में 2 क्विंटल , ग्राम पंचायत समेली के किशन लाल साहू से 40 क्विंटल, ग्राम पंचायत हितावर के अब्दुल मजीद से 30 क्विंटल धान मंडी शुल्क न देने के कारण जब्त किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान टीम में खाद्य अधिकारी मनीष चित्तले, अधिकारी सुरेश कुमार पाण्डे, बालमुकुन्द यादव एवं राजस्व अधिकारी नायब तहसीलदार विद्याभूषण साव थे।