सुखदेव दीवान, सरिया। केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के सात साल पूरा होने पर सरिया मण्डल भाजपा के महामंत्री चूड़ामणि पटेल ने भारतवर्ष के सभी 130 करोड़ जनता जनार्दन की ओर से यशस्वी प्रधानमंत्री एवं मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा सत्ता के अपने सातवें वर्ष के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी जी की लोकप्रियता अभूतपूर्व है।देश को किसी भी संकट से बाहर निकालने के लिए उनके द्वारा किए गए प्रभावी कार्रवाई स्वागत योग्य है। उन्होंने देश को एक मंत्र दिया था सबका साथ- सबका विकास और सबका विश्वास। उनका पहले पांच वर्ष का कार्यकाल भारत को दुनिया की एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने की आधारशिला के रूप में जाना जाएगा। द्वितीय कार्यकाल का पहला वर्ष ऐतिहासिक उपलब्धियों के लिए जाना जाएगा और दुसरा वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना,चक्रवाती तूफान ताऊ ते एवं यास जैसे संकट के दौर में भी मोदी जी ने जो निर्णायक लड़ाई लड़कर अपनी दूरदर्शी नीति, निष्ठा और नीयत की बदौलत कोरोना की पहली तथा दूसरी लहर रूपी चुनोतियों तथा प्राकृतिक आपदा से हुए तबाही का सामना करते हुए परिस्थिति को संभाला है।कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है और ऐसे विषम परिस्थिति में भारत की जनसंख्या 130 करोड़ होने के बावजूद भारत ने अपनी प्रभावी कार्रवाई के कारण प्रारंभ से लेकर अब तक स्थिति को अनियंत्रित नहीं होने दिया। मोदी सरकार के प्रयासों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई और विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने कोरोना पर काबू पाने को लेकर भारत का लोहा माना है। इसका श्रेय निश्चित रूप से मोदी सरकार को जाता है।
श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सरकार के अन्य सदस्यों को सात वर्ष कार्यकाल पूरा होने पर बधाई देता हूं मोदी जी के नेतृत्व में आपदा के समय जरूरत मंदों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराना,विश्व का सबसे बड़ा नि:शुल्क टीकाकरण अभियान चलाना,ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु देशभर में विभिन्न प्लांट की मंजूरी देना, कोविड बेड अस्पताल की व्यवस्था करना तथा आरटी पीसीआर परीक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना समेत विभिन्न आवश्यक उपायों से देशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए ठोस एवं कारगर प्रयास किए है। उन्होंने कहा कि महामारी के साथ-साथ चक्रवाती तूफान ताऊ ते एवं यास से होने वाले तबाही के बाद मोदी सरकार ने त्वरित निर्णय लेते हुए हवाई सर्वे कराकर करोड़ों रूपए की सहायता राशि की घोषणा करके पीड़ित लोगों को राहत देने का काम किया है।