Friday, November 22, 2024
Homeखेलदेवदत्त पडिक्कल कोरोना वायरस से लड़े, पहला मैच मिस किया और अब...

देवदत्त पडिक्कल कोरोना वायरस से लड़े, पहला मैच मिस किया और अब ठोका पहला आईपीएल शतक,आरसीबी ने लगाया ‘विजयी चौका, पाइंट टेबल में सबसे ऊपर कोहली की टीम

रायपुर। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने IPL 2021 में धूम मचाते हुए शतक ठोक दिया। इस युवा बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 51 गेंदों में 11 चौकों और छह छक्कों से अपना पहला आईपीएल शतक लगाया। यह इस सीजन का दूसरा शतक है। उनसे पहले संजू सैमसन ने शतकीय पारी खेली थी। पडिक्कल 101 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ पहले विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी की और आरसीबी को आईपीएल 2021 में लगातार चौथी जीत दिलाई। आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से शिकस्त दी। इसके साथ ही वह अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। आरसीबी के इस वक्त 8 अंक है। इस सीजन तीन मैच औैर जीतने के बाद प्ले ऑफ में जगह पक्की हो जाएगी। पडिक्कल के लिए आईपीएल 2021 की शुरुआत बुरी खबर के साथ हुई थी। टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके चलते वे टीम के साथ देरी से जुड़े और टूर्नामेंट के पहले मैच में भी नहीं खेल पाए थे। पडिक्कल कोरोना वायरस की वजह से पहले मैच तक पूपी तरह फिट नहीं हो पाए थे। फिर सनराइजर्स के खिलाफ मैच से उन्होंने वापसी की, लेकिन 11 रन बना सके थे। फिर केकेआर के खिलाफ भी यह बल्लेबाज नाकाम रहा और 25 रन बना सका। मगर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से उन्होंने न केवल फॉर्म हासिल कर ली बल्कि कोरोना और खराब प्रदर्शन के दर्द को भी पीछे छोड़ दिया और अपने आईपीएल कैरियर का पहल शतक ठोक दिया।

2019 से आरसीबी के साथ हैं पडिक्कल: बाएं हाथ के बल्लेबाज का यह दूसरा ही आईपीएल सीजन है। वैसे तो वे 2019 से आरसीबी के साथ हैं लेकिन उन्हें खेलने का मौका 2020 में मिला था। अपने पहले ही इस सीजन में उन्होंने चार अर्धशतक लगाते हुए 473 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन के जरिए उन्होंने साबित कर दिया था कि वे लंबी रेस के घोड़े हैं। उन्हें इस टीम ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था। देवदत्त पडिक्कल ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में फिर से कमाल किया था और सात मैच में 737 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने चार शतक और तीन अर्धशतक लगाए। उन्होंने अभी तक 15 फर्स्ट क्लास मैच में 34.88 की औसत से 907, 20 लिस्ट ए मैच में 86.68 की औसत से 1387 और 33 टी20 मैच में 43.82 की औसत से 1271 रन बनाए हैं।