Friday, November 22, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजदेर रात अचानक थाने पहुंचे एसपी, सोते मिले आरक्षक, 2 निलंबित, दो...

देर रात अचानक थाने पहुंचे एसपी, सोते मिले आरक्षक, 2 निलंबित, दो को मिला 5-5 सौ का पुरस्कार

राजनांदगांव। बीती रात्रि को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के साथ शहर के थानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस चौकी चिखली पहुंचने पर ड्यूटी में तैनात आरक्षक वीरेंद्र यादव को सोते पाये जाने पर निलंबित किया। तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक द्वारा राजनांदगांव शहर का भ्रमण करते हुये थाना सोमनी पहुंचे, जहां ड्यूटी में तैनात आरक्षक सुनील कुमार गावडे, नव आरक्षक मुकेश यादव को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करते पाये जाने पर 500-500 रूपये नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया। उसके बाद पुलिस अधीक्षक देहात थाना, चौकी का भ्रमण करते हुये पुलिस चौकी सुरगी पहुंचे, जहां आरक्षक राजा राम यादव ड्यूटी के दौरान सोते पाये जाने पर उसे निलंबित किया। इस प्रकार पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा रात्रि में शहर का गस्त करते हुए थाना, चौकी का औचक निरीक्षण किया। पुलिस चौकी चिखली एवं पुलिस चौकी सुरगी के रात्रि गस्त प्रभारी का स्पष्टीकरण लिया एवं ड्यूटी पर तैनात आरक्षक जो सोते पाए गए उन्हें निलंबित कर पुलिस लाईन अटैच किया गया तथा ड्यूटी पर मुस्तैद जवानों को पुरस्कृत किया गया।