Friday, October 18, 2024
Homeक्राइमदेखिए सीएम साहब...आपके जिपं सदस्य अधिकारियों के नाम पर कैसे राशन दुकान...

देखिए सीएम साहब…आपके जिपं सदस्य अधिकारियों के नाम पर कैसे राशन दुकान संचालकों की बजा रहे भोंंपू! व्हाट्सएप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट वायरल, चर्चा खूब

बरमकेला, संजय चौधरी। इन दिनों दो व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसकी खूब चर्चा है। व्हाट्एसएप पर हुई बातचीत का वायरल स्क्रीनशॉट छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के एक महिला जिपं सदस्य और राशन दुकान संचालक का है। वायरल हुई इस चैट के मुताबिक बरमकेला जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 की महिला जिपं सदस्य विलास सारथी राशन दुकान संचालक से कह रही है कि बहुत दिन हो गया है एसडीएम सर बोल रहे थे, आप इतना ज्यादा लापरवाही क्यों कर रहे हो, 2 महीने से ज्यादा हो गया है। व्हाट्सएप हुई यह बातचीत 13 अगस्त 2020 का है। महिला जिपं सदस्य की ओर से ये मैसेज बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धौरादरहा के राशन दुकान संचालक उत्तम बंजारा के व्यक्तिगत नंबर पर की थी। यही नहीं, उन्होंने क्षेत्र के शारदा ग्रुप कोठीखोल नामक व्हाट्सएप ग्रुप में भी ये मैसेज की है। इसके जवाब में राशन दुकान संचालक ने लिखा है कि एसडीएम के नाम लेके 22 हजार रुपए जिपं सदस्य मांग रही है। एसडीएम मेरे को क्यों याद करेंगे? राशन दुकान संचालक ने युवा कांग्रेस बरमकेला के व्हाट्सएप ग्रुप में भी लिखा है कि विलास सारथी आम जनता को भड़का के जबर्दस्ती अधिकारियों के पास ले जाकर अपील करवा रही है कि 3 महीने का चावल नहीं मिला है। 22 हजार रुपए नहीं देने के कारण यह सब करने का आरोप लगाया है। व्हाट्सएप ग्रुपों में इस तरह के खुलेआम अवैध वसूली की बात से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में जब महिला जिला पंचायत सदस्य विलास सारथी से चर्चा की गई तो उन्होंने पैसे मांगने के बात से साफ इनकार करते हुए राशन दुकान संचालक पर झूठा आरोप लगाने की बात कही। वहीं राशन दुकान संचालक का आरोप है कि उसे महिला जिपं सदस्य द्वारा पैसे मांगें जब नहीं दिया गया तो 3 महीने से हितग्राहियों को चावल वितरण नहीं करने का झूठा आरोप लगाकर शिकायत करने की बात कही।