Thursday, November 21, 2024
Homeकोरियादुकानों में दबिश देकर बिचौलिए व दलालों के मंसूबे पर प्रशासन ने...

दुकानों में दबिश देकर बिचौलिए व दलालों के मंसूबे पर प्रशासन ने फेरा पानी, जब्त किया लाखों का धान

कोरिया। छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू है। बिचौलिए व दलाल तरह-तरह के हथकंडे अपना कर अवैध धान खपाने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन राज्य शासन के कड़े निर्देश पर स्थानीय स्तर पर चौकसी बढ़ाई गई है। ऐसे में दलाल अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ को कोरिया जिले से सामने आया है। कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देशानुसार जिले में प्रशासनिक टीम द्वारा लगातार अवैध धान भंडारण व परिवहन पर कार्यवाही की जा रही है। धान खरीदी कार्य में संलग्न नोडल अधिकारियों द्वारा निगरानी भी रखी जा रही है, जिससे जिले में धान खरीदी का सुचारु संचालन हो। इसी क्रम में आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा किराना दुकानों में निरीक्षण कर दो अलग-अलग दुकानों में कार्यवाही कर अवैध धान जब्त किया गया। विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया द्वारा ग्राम झरनापारा स्थित दुकान मदन किराना स्टोर में निरीक्षण के दौरान 113 बोरी अवैध धान भंडारण पर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार ग्राम के ही यादव किराना स्टोर में 9 बोरी धान अवैध पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए धान जब्त कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में धान खरीदी कार्यों को लेकर प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है, जांच एवं निगरानी के लिए बनाई गई टीम लगातार गड़बड़ी एवं अव्यवस्था की जाँच कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।