रायपुर। छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्रों में एक बार फिर से जंगली जानवरों का उत्पात शुरू हो गया है। सोमवार को प्रदेश के दो जिलों से महिलाओं पर हाथी व भालूओं द्वारा हमला करने की घटना सामने आई है। इसमें एक घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी घटना में महिला की हालत गंभीर है। तेंदूपत्ता ताेड़ रही एक महिला को हाथी ने कुचल दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पति ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। अन्य एक घटना में महिलाओं के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई एक महिला पर दो भालूओं ने हमला कर दिया। महिला के सिर व जांघ को बुरी तरह से नोचते हुए महिला को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मेडिकल कालेज चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पहली घटना कोरबा जिले की है। जानकारी के मुताबिक, कुदमुरा वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिद्ध कुंवारी निवासी दिरमुती बाई 56 वर्ष अपने पति साधराम राठिया के साथ जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई हुई थी। इस दौरान उसका सामना एक हाथी से हो गया। महिला जान बचाकर भागने की कोशिश की लेकिन हाथी सूड़ से पकड़ कर पटक-पटक कर मार डाला। वहीं उसका पति किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। दूसरी घटना अंबिकापुर जिले की है। उदयपुर वन परिक्षेत्र के भण्डारगांव से लगे जंगल में सुबह आठ बजे ग्राम भंडार गांव की रैतीलो बाई 45 वर्ष अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगल तेंदूपत्ता तोड़ने गई हुई थी इसी दौरान जंगल से तीन भालू का दल बाहर निकला इनमें से दो भालू ने रैतीलो बाई पर हमला कर दिया। भालू ने महिला के सिर व जांघ को बुरी तरह से नोचते हुए महिला को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। साथ में तेंदूपत्ता तोड़ने गए महिलाओं ने किसी तरह से भालू को वहां से भगाया तथा महिला को गांव तक लेकर आए।