Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायगढ़तिलक लगाकर बच्चों को कराया गया शाला प्रवेश, संकल्प पर्यावरण संरक्षण समिति...

तिलक लगाकर बच्चों को कराया गया शाला प्रवेश, संकल्प पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा कॉपी, पेन, टॉफी का किया गया वितरण

रायगढ़. शाला प्रवेश उस छात्र छात्रा के लिए वो शब्द जब कोई भी छात्र पहली बार मिडिल या हाई स्कूल में प्रवेश करता है। अनगिनत पूर्वानुमान उसके मन में भरे रहते हैं। वो असमंजस में रहता है कि न जाने कैसा होगा उसका पहला दिन, लेकिन अब शाला प्रबंधकों ने नए छात्र के प्रवेश को उत्सव के रूप उनका स्वागत कर के मनाया जाने लगा। इसी कड़ी को ध्यान में रख कर प्रथम दिन गोपाल अग्रवाल  संकल्प पर्यावरण संरक्षण समिति रायगढ़ जिला ने आदिवासी बाहुल्य ग्राम कोरिया दादर प्राथमिक शाला में बच्चो को तिलक लगाकर उन्हें   कॉपी, पेन, टॉफी, पेंसिल उनका स्वागत किया। गोपाल अग्रवाल ने कहा कि खुद को गांव को क्षेत्र देश को आगे बड़ाना है तो खुद तो शिक्षित होना है अपने आसपास भी शिक्षा का प्रचार प्रसार करना होगा, इस कार्य में स्कूल के प्राचार्य सुशील गुप्ता, सरपंच पति यादव श्रीमति सुनीता अग्रवाल लीनेस बिना चौथा भी उपस्थित थी। उत्सव के दूसरे दिन माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक शाला सहसपुर सारंगढ़ सपत्नीक पहुंचे। गोपाल अग्रवाल, श्रीमति सुनीता अग्रवाल, संकल्प पर्यावरण संरक्षण समिति ममता सिंग, मणि प्रभा त्रिपाठी, राजीव सिंग, नेहा सिंग, हिमाचल सिंग स्मिता केशरवानी ,भागीरथी आदित्य ,प्रियव्रत स्वर्णकार,  विमला यादव, लक्ष्मी पटेल,विजय लक्ष्मी,रंभा, ओम प्रकाश ,लोगो ने भव्यता से शाला प्रवेश उत्सव मनाया। बच्चो को तिलक लगाकर सभी को मध्यान भोजन के लिए थाली, कॉपी, पेन, पैंसिल उपहार मे देकर सम्मानित किया। सभी बच्चों को एक एक पौधा प्रदान कर उसे वृक्ष बनाने का आव्हान किया और कहा गया कि अगले वर्ष यदि जिस बच्चे का पेड़ जग जाएगा और वो मुझे बताएगा तो मैं न ही वो पेड़ देखने आऊंगा बल्कि उसका सम्मान मे उपहार भी दूंगा। गोपाल अग्रवाल ने कहा की शिक्षा का महत्व उन लोगों से जाना जा सकता है, जो शिक्षा लेने नाकाम रहे हो, खूब पढ़ने का संदेश दिया।