Friday, November 22, 2024
Homeक्राइमडोंगरीपाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ओड़िशा से वैगनआर कार में गौरेला...

डोंगरीपाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ओड़िशा से वैगनआर कार में गौरेला पेंड्रा मरवाही गांजा लेकर जा रहे एक नाबालिग समेत 4 को पकड़ा

बरमकेला। रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा निर्देशानुसार एवं सारंगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में डोंगरीपाली पुलिस ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सरहद को जोड़ने वाली बिरनीपाली बैरियर के पास एक वैगनआर कार ओड़िशा से गांजा लेकर गौरेला पेंड्रा मरवाही लेकर जा रहे एक नाबालिग समेत 4 तस्करों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 60 हजार रुपए का गांजा जब्त किया है।

डोंगरीपाली पुलिस को रविवार की शाम लगभग 4 बजे मुखबीर से सूचना मिली कि एक वैगनआर कार से 4 लोगों द्वारा गांजा की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जितेंद्र एसैया अपनी टीम के साथ बिरनीपाली बैरियर पहुंचे और नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन को तलाशी शुरु कर दी। इस दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए वैगनआर कार पहुंची तो उसे रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें 10 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 10 किलो मिला जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपए है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दीपक राठौर पिता तोपचंद 25 वर्ष निवासी बपरवार थाना पेंड्रा, वाहन चालक- शैलेन्द्र राठौर पिता मूलचंद राठौर 23 वर्ष निवासी पेंड्रा, सीताराम राठौर पिता कार्तिक राठौर 27 वर्ष निवासी पंडरीपारा थाना पेंण्ड्रा और एक नाबालिग 17 साल निवासी हिचाण्डी थाना लोरमी जिला मुंगेली को गिरफ्तार कर किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त गांजा ओड़िशा से लेकर गौरेला मरवाही पेंड्रा जाना बताया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।