Thursday, November 21, 2024
Homeआम मुद्देडॉ. खूबचंद बघेल सम्मान से नवाजे गए बरमकेला नवापाली के  प्रगतिशील किसान...

डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान से नवाजे गए बरमकेला नवापाली के  प्रगतिशील किसान मुकेश चौधरी

बरमकेला। छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक के किसान मुकेश चौधरी को  कृषि के क्षेत्र में मिलने वाला डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान मिला है। उन्होंने उन्नत तकनीक और सोच के साथ खेती कर यह सम्मान प्राप्त किया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य अलंकरण समारोह में नवापाली निवासी मुकेश चौधरी को कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान से नवाजा गया। राज्यपाल अनुसइया उइके ने यह पुरस्कार दिया। गौरतलब है कि खेती में नवीन तकनीक, समन्वित कृषि प्रणाली व फसल विविधीकरण अपनाने वाले व नव अन्वेषी कार्य करने वाले कृषक, साथ ही भूमि व जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य, कृषि संसाधनों का श्रेष्ठतम उपयोग करने वाले और कृषि विपणन में योगदान देने वाले कृषक को हर वर्ष राज्योत्सव के दौरान सम्मानित किया जाता है। इस सम्मान की पात्रता के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी जो विगत दस वर्षों से कृषि का कार्य छत्तीसगढ़ क्षेत्र में कर रहें हो, जिनकी वार्षिक आमदनी में से 75 प्रतिशत आय कृषि से हो व तकाबी, सिंचाई शुल्क, सहकारी बैंको का कालातीत ऋण न हो पात्र होते हैं।

 

बीए तक शिक्षा, खेती को चुना करियर : ग्राम नवापाली रामानंद चौधरी और पद्मा चौधरी के सुपुत्र मुकेश कुमार चौधरी  ने बीए तक की शिक्षा ग्रहण की है। मुकेश छत्तीसगढ़ सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम नरवा, गरवा, घुरवा और बारी विकसित की गई है l इसके अलावा कृषि के नई तकनीकों का प्रयोग कर उत्पादन बढ़ाने और कृषि लागत कम करने की दिशा में काम किया है। धान के अलावा नई तकनीकों से सब्जी का उत्पादन बढ़ाकर अतिरिक्त आय का श्रोत विकसित किया गया है। कृषि लागत कम करने के लिए आपके द्वारा जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस काम में घर के सभी सदस्य अपनी सहभागिता निभाते हैं।आप देशी धान और सुगंधित धान की जैविक खेती करते हुए मुकेश चौधरी हर नई तकनीकों का प्रयोग कर उत्पादन बढ़ाने के साथ कृषि लागत कम करने और अपनी आमदनी बढ़ाने की दिशा में बेहतर काम कर रहे हैं।

 

अघरिया समाज ने दी बधाई, समाज के 5वें किसान : अघरिया समाज के लोगों का पुस्तैनी पेशा कृषि है। समाज के लोगों ने कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल की हैं। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के उपरान्त अभी तक 20 किसानों को डॉ. खूबचंद बघेल कृषि रत्न सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है जिसमें से हमारे अघरिया समाज से पांच लोगों को यह सम्मान मिल चुका है। मुकेश कुमार चौधरी समाज के पांचवीं हस्ती हैं जिन्हे डॉ. खूबचंद बघेल कृषि रत्न सम्मान से नवाजा गया है। इससे पूर्व 2005 में उपेंद्र चौधरी ग्राम तरकेला जिला रायगढ़, 2015 में  गजानंद पटेल ग्राम छपोरा जिला महासमुन्द, 2016 में लक्ष्मण पटेल ग्राम कंचनपुर सरिया जिला रायगढ़ और 2019 में  खीरसागर पटेल ग्राम मानिकपुर सारंगढ़ जिला रायगढ़ सम्मानित किए जा चुके हैं। मुकेश को यह सम्मान मिलने पर अघरिया समाज के पदाधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।