रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल के बीच अब आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग में तबादले किए गए हैं। विभाग के संयुक्त सचिव एमआर ठाकुर द्वारा बुधवार को 9 अफसरों के तबादला सूची जारी की है। इसमें 7 जनपद पंचायत सीईओ दो आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त शामिल हैं। जिनमें जपं अंबागढ़ चौकी राजनांदगांव में पदस्थ सीईओ बीएल देहारी को राजनांदगांव में ही आदिवासी विकास विभाग का सहायक आयुक्त बनाया गया है। वहीं गौरेला पेंड्रा मरवाही के सहायक आयुक्त ओम प्रकाश शर्मा को कोरबा जिले के पोडी उपरोड़ा का जपं सीईओ पदस्थ किया गया है। जबकि सूरजपुर जपं में पदस्थ भानूप्रताप चुरेंद्र को अंबागढ़ जपं सीईओ बनाया गया है। कोरिया जिले के खड़गंवा में पदस्थ जपं सीईओ अनिल कुमार अग्निहोत्री को सूरजपुर जपं भेजा गया है। वहीं कोरबा जिले के सहायक आयुक्त एसआर रात्रे को रायगढ़ के लैलूंगा जपं सीईओ बनाया गया है। लैलूंगा में पदस्थ जपं सीईओ भजनसाय को सहायक आयुक्त रायगढ़ में ही पदस्थ किया गया है। अंतागढ़ जपं में पदस्थ पीके गुप्ता को कांकेर नरहरपुर जपं सीईओ नियुक्त किया गया है। धमतरी के नगरी जनपद पंचायत सीईओ पीआर साहू को जनपद पंचायत अंतगढ़ ट्रांसफर किया गया है।