जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के नैला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी नहर में लापता नाबालिग छात्रा की लाश की मिली है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। नाबालिग छात्रा की पहचान प्रियंका साहू उम्र 16 वर्ष के रुप में हुई है, जो कोरबा जिले के बन तालाब क्षेत्र की रहने वाली थी। मृतका के पिता हीरालाल साहू ने बताया कि रोजाना की तरह प्रियंका 17 सितंबर को भी ट्यूशन के लिए निकली लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिजन ने आसपास खोजबीन की लेकिन प्रियंका का कुछ पता नहीं चलने पर उन्होंने सिटी कोतवाली थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
दोस्तों और ट्यूशन टीचर से पूछताछ में पता चला कि प्रियंका उस दिन ट्यूशन नहीं आई थी। पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी भी खंगाला जिसमें में मृतका सर्वमंगला मंदिर की ओर अकेली जाती नजर आई थी। जिसकी दूरी घर से लगभग दो किलोमीटर है।पिता ने हीरालाल साहू के अनुसार प्रियंका पढ़ाई लिखाई में अच्छी थी। वह रोजाना स्कूल और शाम को ट्यूशन जाती थी। घर से ट्यूशन की दूरी महज 500 मीटर है । पिता ने प्रियंका की हत्या की आशंका जताई है।