रायपुर। ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम 90 मिनट में सिमट गई। टीम इंडिया दूसरी पारी में 9 विकेट गंवाकर 36 रन ही बना सकी। आखिर में मोहम्मद शमी चोटिल होकर रिटायर हुए। भारतीय टीम ने 90 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया लंच ब्रेक तक बिना कोई नुकसान के 15 रन बना ली है। क्रीज पर जो बर्न्स और मैथ्यू वेड मौजूद हैं। आस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 75 रनों की आवश्यकता है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 244 रन बनाए थे। इसके बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 191 रन पर समेट दिया था।
टेस्ट इतिहास में भारत का पारी में सबसे कम स्कोर: भारतीय टीम का 36 रन टेस्ट की एक पारी में अब तक का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले भारतीय टीम ने 46 साल पहले सबसे कम स्कोर 42 रन बनाया था। यह इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1974 में बनाया था। उस वक्त भारतीय टीम 17 ओवर में ऑल आउट हो गई थी।
भारत का कोई भी बल्लेबाज 10 रन नहीं बना सका: दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली (4) समेत कोई भी बल्लेबाज 10 रन नहीं बना सका। चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन खाता भी नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 5 और पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए।
कमिंस ने भारतीय टीम को पस्त किया: तीसरे दिन भारतीय टीम ने एक विकेट पर 9 रन से आगे खेलना शुरू किया। इसके बाद टीम ने 10 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए। इसमें तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए। कमिंस ने तीसरे दिन की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह (2) को अपनी ही बॉल पर कैच लेकर पवेलियन भेजा। उन्होंने भारत को तीसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में दिया। पुजारा बिना खाता खोले कमिंस की बॉल पर विकेटकीपर पेन के हाथों कैच आउट हुए। कप्तान विराट कोहली 4 रन बनाकर पैट कमिंस की बॉल पर आउट हुए। कैमरून ग्रीन ने उनका कैच लिया। कमिंस ने दूसरा दिन खत्म होने से पहले पृथ्वी शॉ को बोल्ड किया था।
हेजलवुड ने भारत की आधी टीम समेटी: तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 5 विकेट लेकर भारत का मिडिल ऑर्डर ढहाया। मयंक अग्रवाल 40 बॉल में 9 रन बनाकर आउट हुए। हेजलवुड की बॉल पर विकेटकीपर टिम पेन ने उनका कैच लिया। इसके बाद हेजलवुड ने अजिंक्य रहाणे को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। विकेटकीपर पेन ने उनका कैच लिया। ऋद्धिमान साहा 4 रन बनाकर जोश हेजलवुड की बॉल पर आउट हुए। मार्नस लाबुशाने ने उनका विकेट लिया। रविचंद्रन अश्विन बिना खाता खोले जोश हेजलवुड की बॉल पर आउट हुए। विकेटकीपर टिम पेन ने उनका कैच लिया।