रायगढ़. जिंदल स्टील एंड पॉवर (जेएसपी) की सीएसआर विंग जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा अपनी “जिंदल स्वयं संपन्न नारी योजना” के तहत छत्तीसगढ़ और ओडिशा में समाज के कमजोर वर्गों की 508 मेधावी बालिकाओं को उनके व्यावसायिक प्रशिक्षण और उच्च शिक्षा में सहयोग प्रदान करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की है। जेएसपीएल फाउंडेशन की चेयरपर्सन शालू जिंदल ने इस योजना का शुभारंभ करते हुए चयनित छात्राओं को छात्रवृत्ति पत्र का वितरण किया। छात्रवृत्ति वितरण् समारोह में श्रीमती शालू जिंदल ने कहा, “जिंदल स्वयं संपन्न नारी योजना वंचित पृष्ठभूमि की प्रतिभाशाली महिलाओं और युवा बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के हमारे प्रयास का एक हिस्सा है। कई प्रतिभाशाली लड़कियां आर्थिक तंगी के कारण अपने कौशल को विकसित करने या उच्च शिक्षा हासिल करने की अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं।” उन्होंने विश्वास जताया कि जिंदल स्वयं संपन्न नारी योजना, बालिकाओं के सपनों को पूरा करने और उन्हें स्थायी रूप से सशक्त बनाने के रास्ते में सहायक सिद्ध होगी। कार्यक्रम में जेएसपीएल फाउंडेशन की सलाहकार मंडल सदस्य, सुश्री यशस्विनी जिंदल ने वंचित पृष्ठभूमि की बालिकाओं को शिक्षित करने में उनके परिवारों का सहयोग करने एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान के उनके सपनों को साकार करने के लिए जेएसपीएल फाउंडेशन के इस प्रयास पर खुशी व्यक्त की। इस योजना के तहत, मार्च 2022 में शुरू हुई चयन प्रक्रिया के माध्यम से 508 बालिकाओं का चयन किया गया था।
बालिकाओं के आगे बढ़ने में सहायक : उन्हें संबंधित संस्थानों में व्यावसायिक/सामान्य धाराओं में व्यावसायिक प्रशिक्षण या शैक्षणिक पाठ्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए पाठ्यक्रम शुल्क और अन्य संबद्ध शुल्क के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। चयनित बालिकाओं को विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों जैसे रिटेल बिजनेस, नर्सिंग और एएनएम, ब्यूटी थेरेपिस्ट, टेलरिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर के साथ-साथ शैक्षणिक पाठ्यक्रमों और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों, एमफिल, इंजीनियरिंग, मेडिकल, आईटीआई सहित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में शिक्षा के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा निर्धारित शुल्क उन संस्थानों को हस्तांतरित किया जाएगा, जिनमें वे पढ़ रहे हैं।
संस्था के पदाधिकारियों ने याेजना पर डाला प्रकाश : स्वागत भाषण देते हुए प्रशांत कुमार होता, अध्यक्ष और जेएसपी के समूह प्रमुख (सीएसआर और शिक्षा) ने जिंदल स्वयं संपन्न नारी योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। जेएसपी के अंगुल स्थान प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक हृदयेश्वर झा, कार्यकारी निदेशक एवं जिंदल पॉवर के प्रमुख तमनार छवि नाथ सिंह, जेएसपी के बड़बिल इकाई प्रमुख बृज भद्र, ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर.डी. पाटीदार, जेएसपी के कार्यकारी उपाध्यक्ष (लाइजन एवं जनसंपर्क, सीएसआर) संजीव चौहान और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे। जेएसपी के एसएसडी प्रमुख नीलेश शाह ने आभार प्रदर्शन किया।