Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़अंबिकापुरजमीन के नामांतरण व ऋण पुस्तिका बनाकर देने के नाम पर मांगे...

जमीन के नामांतरण व ऋण पुस्तिका बनाकर देने के नाम पर मांगे 4 लाख, 3 लाख में हुआ सौदा, 50 हजार रिश्वत लेते हुए जशपुर प्रभारी तहसीलदार रंगे हाथों गिरफ्तार

रायपुर। पुलिस उप महानिरीक्षक आरिफ शेख के मार्गदर्शन में एवं पंकज चन्द्रा पुलिस अधीक्षक एसीबी के दिशा निर्देश पर भ्रष्टाचार रोधी कार्यवाही के अंतर्गत गुरूवार को को एसीबी द्वारा जशपुर में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। शिकायतकर्ता के द्वारा 10 डिसमील भूमि क्रय किया गया था। जिसका पंजीयन उसके नाम पर हो गया है, परन्तु नामांतरण कराने एवं ऋण पुस्तिका बनाकर देने के नाम पर जशपुर में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार कमलेश मिरी द्वारा आवेदक से 4 लाख रूपए की मांग की जा रही थी। बातचीत के बाद किस्तों में 3 लाख रूपए देने में दोनों सहमत हुए। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा एसीबी अम्बिकापुर में किया था। आवेदक के उक्त शिकायत का सत्यापन किये जाने पर शिकायत सही मिलने पर एसीबी अंबिकापुर द्वारा कार्यवाही करते हुए आज आरोपी को प्रथम किस्त की राशि 50 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ तहसील कार्यालय जशपुर में पकड़ा गया है। आरोपी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है।