राजनांदगांव। खाद्य तेल की आसमान छू रही कीमतों के बीच मुनाफाखोरों ने तेल की कालाबाजारी करने के लिए जमाखोरी शुरू कर दी है। छग के राजनांदगांव में व्यापारी जमाखोरी कर रहे हैं। खाद्य विभाग की टीम ने शहर के दो बड़े कारोबारियों के ठिकाने पर छापा मारा। ये दोनों लाखों रुपए का तेल जमा करके बैठे थे। माल जब्त कर लिया गया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार खाद्य विभाग द्वारा खाद्य तेल की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। जिसके अंतर्गत डोंगरगढ़ विकासखंड के न्यू पटियाला ट्रेडर्स एवं मिश्रीलाल धर्मचंद चोपड़ा किराना स्टोर्स की जांच की गई। जहां भारत शासन से निर्धारित स्टॉक सीमा से अधिक खाद्य तेल का भंडारण रखा गया था। न्यू पटियाला ट्रेडर्स डोंगरगढ़ से 211 क्विंटल खाद्य तेल एवं मिश्रीलाल धर्मचंद किराना स्टोर्स से 67 क्विंटल खाद्य तेल की जब्ती की गई। खाद्य तेल के स्टॉक को जब्ती कर प्रकरण दर्ज किया गया। जांच दल में खाद्य अधिकारी भूपेंद्र मिश्रा, सहायक खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, सहायक खाद्य अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष रामटेके एवं खाद्य निरीक्षक राजनांदगांव अंगद ठाकुर शामिल थे।
कालाबाजारी में जुटे प्रदेश के व्यापारी : अंतर्राष्ट्रीय आयात प्रभावित होने के बाद देश में खाद्य तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं. इसी का फायदा व्यापारी उठा रहे हैं. खाद्य तेल के व्यापारी कालाबाजारी में जुट गए हैं. जानकारी के मुताबिक नांदगांव कलेक्टर को खाद्य तेल की जमाखोरी और कालाबाजारी की खबर मिल रही थी. जिसके बाद उन्होंने खाद्य विभाग की टीम को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।