नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जो हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देती हैं. वहीं, कुछ ऐसी चीजें भी अक्सर वायरल होती रहती हैं, जिन्हें देख कर आंखों में आंसू भी आ जाते हैं, यानी कुल मिलाकर सोशल मीडिया वीडियोज का खजाना है, जहां तरह-तरह के वीडियो शेयर होते रहते हैं और लोगों को वो बहुत पसंद भी आते हैं. खासकर जानवरों से जुड़े वीडियोज तो अक्सर देखने को मिल जाते हैं और उसमें कुत्तों के वीडियोज की तो सोशल मीडिया पर भरमार है. डॉगीज के वीडियोज बड़े ही मजेदार होते हैं. जिस तरह उनके साथ खेलना-कूदना बड़ा आनंददायक होता है, उसी तरह उनके वीडियोज देखने के बाद आनंद का अनुभव होता है. आजकल एक कुत्ते का बड़ा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यकीनन आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. दरअसल, वीडियो में एक कुत्ता समुद्र की लहरों से अचानक डर जाता है और भागने लगता है. ऐसा लगता है जैसे उसने पहले कभी समुद्र और उसमें लहरें उठते हुए देखा ही न हो. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ता समुद्र के किनारे टहल रहा होता है और नीचे जमीन पर पैरों के निशान को देख रहा होता है, तभी समुद्र की लहरें आगे बढ़ती हुई उसके पैरों तक आ जाती हैं, जिससे वह बुरी तरह डर जाता है और वहां से भागने लगता है. उसे शायद पता नहीं होता कि समुद्र में ऐसी लहरें तो उठती रहती हैं.
https://twitter.com/buitengebieden_/status/1485232662969307136?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1485232662969307136%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Ftrending%2Fdog-started-running-away-after-seeing-sea-waves-funny-video-goes-viral-on-social-media-1023108.html
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस मजेदार वीडियो को @buitengebieden_ नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘कुत्ता पहली बार समुद्र से मिल रहा है’. महज 11 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 1 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 5 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं, कई लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘इससे पहले कोई कुत्ता इतनी तेजी से नहीं भागा था’, जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, ‘मुझे लगता है कि मेरा कुत्ता भी इसी तरह प्रतिक्रिया करेगा. वह खाड़ियों में तैरना पसंद करता है, लेकिन जब हम झील पर थे, तो वह लहरों से डर गया था’.