Thursday, November 21, 2024
Homeक्राइमजंगली सुअर का शिकार कर पकाने की थी तैयारी, पहुंचा वन अमला,...

जंगली सुअर का शिकार कर पकाने की थी तैयारी, पहुंचा वन अमला, 3 को पकड़ा, एक फरार

रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब ग्राम शिवपुर में जंगली सूअर का मांस बनाकर खाने की तैयारी कर रहे 3 लोगों को वन विभाग की टीम के द्वारा 5 किलो कच्चा मांस के साथ पकड़ा है। वहीं मौके से एक युवक फ रार हो गया। वन विभाग के द्वारा चारों आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 51 एवं 50 के तहत कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के अनुसार ग्राम शिवपुर के राज मुनि पिता हरावन, सूरज देव पिता गुलबाग, राजेंद्र पिता लखन व राजेंद्र पिता करीमन जंगली सूअर का मांस बनाकर खाने की तैयारी में थे। मुखबिर से रेंजर संतोष पांडे को सूचना मिली तो तत्काल वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा। जहां मांस के साथ तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया। वहीं एक मौके से फ रार हो गया। जिसकी तलाश वन विभाग के द्वारा की जा रही है। बताया जा रहा है कि जंगल में घायल अवस्था में जंगली सूअर पड़ा था जिसे लाकर काट कर आपस में बांट कर खाने की तैयारी थी।

 

हिस्सा नहीं मिला तो दे दी खबर : बताया जा रहा है कि जंगल से सूअर लाने के बाद बैठकर चारों आरोपियों के द्वारा आपस में बांट लिया गया वहीं एक ग्रामीण को कह कर कटा हुआ सूअर का मांस नहीं दिया जिसके बाद उसने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी।