बरमकेला. रायगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक के प्रायमरी स्कूल अमोदा में पदस्थ सहायक शिक्षक गेंदराम पटेल के ऊपर लगे स्कूली बच्चों से छेडख़ानी मामले की जांच शुरू कर दी गई थी वही दूसरी तरफ सोमवार को ही जिला शिक्षा अधिकारी ने इस शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. गौरतलब रहे कि पिछले सप्ताह के गुरुवार को ग्राम पंचायत अमोदा के ग्रामीण पालकों ने शिकायत कर आरोप लगाया था कि गांव के प्रायमरी स्कूल के सहायक शिक्षक गेंदराम पटेल द्वारा स्कूली बच्चों को गलत तरीके से छूने व अर्मादित व्यवहार करता है. इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों से की गई थी. ग्रामीणों ने मामले को लेकर कडा विरोध जताते हुए शिक्षक गेंदराम पटेल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस पर खंड शिक्षा अधिकारी बरमकेला ने चार सदस्यीय टीम का गठन कर जांच के आदेश दिए थे. जांच टीम सोमवार 12 बजे संबंधित स्कूल पहुंच कर 8 -10 पालकों व दो बच्चियों से पूछताछ कर बयान दर्ज कर रही थी कि इसी बीच दोपहर दो बजे जिला शिक्षा अधिकारी ने जनाक्रोश को देखते हुए सहायक शिक्षक गेंदराम पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबन के आदेश जारी कर दिया. ऐसे में स्कूल में खलबली मच गई. निलंबित शिक्षक गेंदराम पटेल को स्कूल से हटाकर कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी बरमकेला में अटैच कर दिया गया है. फिलहाल आरोपित शिक्षक गेंदराम पटेल के विरुद्ध जांच जारी रखने की बात कही जा रही है और ग्रामीणों ने कार्रवाई को लेकर संतुष्टि नहीं जताई है.
होती रही रफा दफा की कोशिश : गेंदराम पटेल के विरुद्ध स्कूली बच्चों व ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कुछेक लोग बचाने के पक्ष में उतर आये थे और ग्रामीणों को मान मनोव्वल में लगे रहे. जांच टीम भी अपनी जांच को लेकर सुस्ती दिखा रही थी ऐसे में दोपहर को अचानक इस शिक्षक के खिलाफ निलंबन का आदेश निकलने के बाद झटका लगा है.
क्या कहते हैं बीईओ
जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षक गेंदराम पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जांच टीम का जांच पूर्ण नहीं हुआ है. ऐसे में जांच प्रक्रिया जारी रहेगी.
एसएन भगत, बीईओ बरमकेला