Thursday, November 21, 2024
Homeकरियरछत्तीसगढ़ फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई

छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई

रायपुर।  छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा  में शामिल होना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट- psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 178 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अक्टूबर से शुरू हो गई है. बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने पूर्व में आवेदन किया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. इस बार आवेदन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर रखी गई है. आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें.

ऐसे करें आवेदन 

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट -website psc.cg.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट की होम पेज पर लेटेस्ट सेक्शन के तहत “Online Application” पर क्लिक करें.
  • इसमें “PCG FOREST SERVICE (COMBINED) EXAMINATION -2020” पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके, प्रोफाइल क्रिएट करें, फिर पोर्टल पर लॉगइन कर उस पोस्ट को चुनें जिसके लिए अप्लाई कर रहे हैं.
  • इसके बाद डिटेल भरें और फीस जमा करें.
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद प्रिंट ले लें.

खुद चुन सकते हैं केंद्र : इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक परीक्षा केंद्र का चुनाव करने का विकल्प दिया जाएगा. उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में सिर्फ एक ही बार परीक्षा केंद्र का चुनाव कर सकेंगे. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राज्य के अधिकांश जिलों में नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इससे पहले आयोग ने नोटिस जारी कर कहा था, जो अभ्यर्थी 16 जून 2020 से 15 जुलाई 2020 के बीच वन सेवा परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन नहीं करना है.

 

योग्यता व आयु सीमा : इस भर्ती परीक्षा के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने संबंधित विषय के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो. उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में शैक्षिक अर्हता सेक्शन में दिए गए विषयों में से किसी एक विषय के साथ स्नातक होना चाहिए. शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना की जांच कर सकते हैं. वहीं, उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 के अनुसार की जाएगी.