Thursday, November 21, 2024
Homeक्राइमछत्तीसगढ़ : डैम में डूबने से 3 की मौत, 10 से अधिक...

छत्तीसगढ़ : डैम में डूबने से 3 की मौत, 10 से अधिक लोग गए थे पिकनिक मनाने, सभी एनजीओ के कर्मचारी

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में बांध में डूबने से 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों का शव बरामद कर लिया गया है। एक निजी एनजीओ कंपनी के 10 लोग पिकनिक मनाने पांडुका थाना क्षेत्र के कुकदा डैम में पहुंचे थे। नहाने के दौरान 3 लोग गहराई में चले गए। तीनों को डूबता देख अन्य साथियों ने बचाने के लिए आवाज लगाई, लेकिन मदद नहीं मिली। सूचना पर पुलिस की टीम भी पुहंची। गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को पानी से बाहर निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक, पांडुका थाना क्षेत्र स्थित कुकदा डैम में रायपुर निवासी लक्ष्य वर्मा, धमतरी के मगरलोड निवासी रीता कुमारी (27) और कांकेर निवासी राकेश तेता अपने 8-10 साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए कुकदा डैम पहुंचे थे। यह सभी लोग एक अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में काम करते हैं, लेकिन अलग-अलग जिलों से आए थे। इनमें से कुछ लोग नहाने के लिए डैम में उतरे थे।

राकेश, लक्ष्य और रीता गहरे पानी में चले गए। तीनों को डूबता देख साथियों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस व जिला प्रशासन की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सबसे पहले युवती को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने के बाद तत्काल बचाव दल, नगर सेना के कर्मचारी के साथ पुलिस की टीम पहुंची। करीब डेढ़ बजे युवती का शव मिला। शाम तक डूबे दो अन्य युवकों के शवों को बांध से निकाल लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।