गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में दो दिन से लापता 9 साल की बच्ची के अवशेष गुरुवार शाम को जंगल में मिले हैं। बच्ची दो दिन पहले घर के बाहर खेलते हुए गायब हो गई थी। परिजन पहले उसकी तलाश करते रहे। जब नहीं मिली तो सुबह पुलिस में शिकायत की। जिसके बाद 40 जवानों के साथ अफसरों की टीम बच्ची की सर्चिंग में लगी है। आशंका है कि तेंदुआ या कोई जंगली जानवर बच्ची को उठा ले गया और मार दिया। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, गरियाबंद वन परिक्षेत्र के बमनी गांव निवासी 9 साल की रानी कमार 17 अगस्त की शाम पड़ोस के अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान आसपास के बच्चों के चीखने की आवाज आई। परिजन बाहर निकले, लेकिन बच्ची तब तक गायब थी। उन्होंने अन्य बच्चों से पूछा, लेकिन डर के चलते वह कुछ बता नहीं पा रहे थे। इसके बाद परिजन दो दिनों तक बच्ची को आसपास के इलाके में तलाश करते रहे।
इस पर परिजन गुरुवार को कोतवाली पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस के साथ वन विभाग के 40 जवान सुबह करीब 11 बजे से बच्ची की तलाश में निकले। इस दौरान डॉग स्क्वॉयड को भी साथ लिया गया। शाम ढलने से पहले गांव से करीब 300 मीटर दूर जंगल में बच्ची के शव के अवशेष मिले हैं। यह गांव गरियाबंद मुख्यालय से करीब 7 किमी दूर है। फिलहाल अंधेरा होने पर सर्चिंग रोक दी गई है। पुलिस फिर सुबह तलाश करेगी।