रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को लोगों का अमानवीय चेहरा सामने आया। दरअसल, दो ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे वाहन के ड्राइवर व खलासी मौके पर तड़पते रहे, लेकिन इन्हें मदद करने की बजाय इस हादसे के बाद सड़क पर बिखरी व दुर्घटनाकारित ट्रक में लोड प्याज के लिए टूट पड़े। बता दें कि छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में रायपुर-कवर्धा नेशनल हाइवे मार्ग पर गुनरबोड के पा यहां एक प्याज से भरा ट्रक सीमेंट से भरे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि ड्राइवर का शव गाड़ी में ही फ ंसा रहा। वहीं टक्कर के बाद प्याज से लदी ट्रक सड़क पर पलट गई और प्याज की बारियों बिखर गई। ट्रक में ड्राइवर व हेल्पर फंसे थे। घायल तड़प रहे थे और दूसरे ट्रक में चालक का शव भी फंसा हुआ था। घायलों को अस्पताल भेजने में मदद करने के बजाय लोग प्याज लूटने में मस्त दिखे। भीड़ के हाथ जितना प्याज आया लोग लूटकर चलते बने। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस की टीम के सामने भी लोग प्याज लूटते नजर आए। पुलिस ने सभी को वहां से भगाया और ट्रकों को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। वहीं घायलों को अस्पताल भिजवाया।