Friday, November 22, 2024
Homeक्राइमचांदी के बाद छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर पकड़े गए 2 सोना तस्कर, 21...

चांदी के बाद छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर पकड़े गए 2 सोना तस्कर, 21 लाख का माल जब्त

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद पुलिस की नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। एक दिन पहले करीब डेढ़ करोड़ रुपए की चांदी के साथ तस्करों को पकडऩे के बाद आज अब दो सोना तस्करों को पकडऩे में बड़ी कामयाबी पायी है। तस्करों से करीब 21 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। शुक्रवार को एसपी भोजराम पटेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर गुरुवार को कोमाखान थाना क्षेत्र के अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट फ ॉरेस्ट नाका टेमरी के पास पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। ओडिशा के खरियार रोड की तरफ से एक सफेद रंग की कार क्रमांक सीजी -04-एमजेड-७131 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। वाहन को टेमरी चेक पोस्ट में रोका गया। कार में 2 लोग बैठे थे। पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम मनप्रीत सिंह (30 वर्ष) निवासी ईश्वर नगर टीटी रोड अमृतसर (पंजाब) और वाहन चालक ने अपना नाम वहाजउद्दीन (37 वर्ष) निवासी मौदहापारा, रायपुर (छत्तीसगढ़) बताया।

 

पूछताछ करने पर दोनों गोलमोल जवाब देने लगे। कार की तलाशी लेने पर डिग्गी में काला बैंग मिला। पुलिस ने बैग को खुलवाकर चेक किया तब सोने से बनी नाक, कान, गला में पहनने वाले गहने मिले। सोने के गहनों के बारे में पूछताछ करने पर मनप्रीत ने बताया कि आभूषण को अमृतसर पंजाब से लेकर आए हैं और इसे छत्तीसगढ़ व ओडिशा के विभिन्न जगहों पर बेचते हैं। पुलिस ने गहनों से संबंधित दस्तावेज मांगे, जिसे वह नहीं दिखा सके। पुलिस ने कान की बाली, टाप, नाक का लौंग, फु ल्ली, नथनी- 16285 नग, गेहूं दाना- 332 नग, चैन- 1 नग, लॉकेट- 423 नग जब्त किया है। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जब्त गहनों की कीमत 17 लाख से अधिक बताई गई है। कोमाखान पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कुल 21 लाख के सामान की जब्ती बनाई है।