Friday, November 22, 2024
Homeदेशचक्रवात 'ताउ-ते' ने देश भर में ली 27 लोगों की जान, आज...

चक्रवात ‘ताउ-ते’ ने देश भर में ली 27 लोगों की जान, आज पीएम मोदी करेंगे हवाई सर्वेक्षण, मुख्यमंत्रियों और अधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेंगे

रायपुर। अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान ताऊ ते कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात में तबाही मचाने के बाद यह तूफान अब राजस्थान की ओर रूख कर गया है। इस चक्रवाती तूफान से अब तक देश भर में 27 लोगों की जान गई है। नेशनल मीडिया के मुताबिक ताऊ ते से 3 दिन में 5 राज्यों में 27 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा 11 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। इनमें रायगढ़ जिले से 4, रत्नागिरी और ठाणे से 2-2, सिंधुदुर्ग और धुले जिले से 1-1 शामिल हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत मुंबई के मीरा रोड इलाके में हुई है। तूफान से महाराष्ट्र में 6 हजार 349 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं। इससे पहले सोमवार और रविवार को तूफान की वजह से कर्नाटक के अलग-अलग जिलों में 5 लोगों की मौत हुई थी। वहीं गोवा और तमिलनाडु में 2-2 लोगों की जान गई थी। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि इस तूफान का रूख अब राजस्थान की ओर हो गया है, इस कारण राजस्थान में भारी बारिश की आशंका है, इसी वजह से राज्य के 8 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हवाई सर्वेक्षण कर तूफानी क्षेत्रों का जायजा लेंगे। पीएम बुधवार को गुजरात के तूफान से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। वह राज्य के मुख्यमंत्रियों और अधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह भावनगर पहुंचेंगे और इसके बाद वायुसेना के हेलिकॉप्टर से दीव और सौराष्ट्र के जिलों में हुए नुकसान का जायजा लेंगे।