Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबागोंगपा का उग्र प्रदर्शन, भीड़ ने स्कूटी में लगाई आग, दुकान में...

गोंगपा का उग्र प्रदर्शन, भीड़ ने स्कूटी में लगाई आग, दुकान में की तोड़फोड़

कोरबा। नेशनल हाइवे में चल रहे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आंदोलन ने उग्र रूप ले लिया है। भीड़ में किसी ने दुकान के पास खड़ी स्कूटी में आग लगा दी। आग लगने की घटना के बाद आंदोलनकारियों ने दुकान में तोड़फोड़ कर जमकर उत्पात मचाया है। बता दें कि सोमवार को नेशनल हाइवे में उस समय अफ रा-तफ री का माहौल हो गया। जब गाड़ी में आग लगाने से गुस्साएं लोगों ने दुकान में तोडफ़ ोड़ शुरू कर दी। गोंडवाना गणतंत्र के फ ाउंडर स्व. हीरा सिंह मरकाम की मूर्ति खंडित करने के बाद पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन कर राजनीतिक दलों को ललकार दिया है। मूर्ति खंडित होने के बाद असली आरोपी के गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। आंदोलन नेशनल हाइवे में होने की वजह से जाम की स्थिति निर्मित हो गई है। बता दें कि पाली तानाखार में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक बार जनाधार को मजबूत करने स्वाभिमान की लड़ाई लडऩे के लिए कमर कस लिया है। आज अवसर था दादा के नाम से प्रसिद्ध स्व हीरा सिंह मरकाम के मूर्ति खंडित करने विरोध में आंदोलन का। आंदोलन में करवा इस कदर बना की देखते ही देखते 10 हजार लोग इक_ा हो गए। गोंगपा के समर्थकों की मांग है कि आखिर पुलिस स्क्रिप्ट लिखकर मुख्य आरोपी को बचाना क्यों चाह रही है। पार्टी सुप्रीमो रहे पेन दादा स्वर्गीय हीरा सिंह मरकाम की बांगों थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुरसिया के बाजार चौक में लगी मूर्ति को खंडित कर देने के मामले में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि पुलिस ने पिछले दिनों दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है जिनकी जमानत भी निरस्त हो चुकी है लेकिन दादा के समर्थकों एवं गोंडवाना के पदाधिकारियों का कहना है कि इस मामले में मुख्य आरोपी को बचाया जा रहा है। मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 28 फ रवरी को उग्र आंदोलन की चेतावनी पूर्व में दी गई थी। इसके तहत आज नेशनल हाईवे मार्ग में गुरसिया के निकट व्यापक चक्का जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी उन्हें समझाइश देने की कोशिशें लगातार जारी रखे हुए हैं।