रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के जिला न्यायालय में मुलजिम पेशी लाने के लिए बस वाहन दी गई है। वाहन के चालक नशे में धुत होकर परिसर में स्थित लोक अभियोजक के कार्यालय को पीछे से धक्का मार दिया जिसके कारण भवन के छज्जा क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन के पीछे के शीशे टूट गए । आनन-फ ानन में एसडीओपी एनके सूर्यवंशी, थाना प्रभारी संतलाल आयाम पहुंचे एवं साथ में आए एक सब इंस्पेक्टर सिंह विकास तवर सहित 16 आरक्षक को डाक्टरी मुलाहिजा हेतु स्थानीय अस्पताल में भेज दिया गया। इस घटना से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया कि दर्जनों के संख्या में विचाराधीन कैदी के सुरक्षा में लगने वाले सब इंस्पेक्टर सहित पुलिसकर्मी नशे में धुत थे ऐसी स्थिति में खुद को संभाल पाना मुश्किल था तो वह सभी कैदियों को कैसे संभाल पाएंगे। भगवान का शुक्र है कि सुरक्षा में लगने वाले नशे में धुत होने के बाद भी एक भी कैदी भागे नहीं। फिलहाल सभी आरक्षक की नामजद कारवाही करने की बात कही जा रही है
इस संबंध में विशेष लोक अभियोजक धर्मन सिंह ने थाना प्रभारी को पत्र लिखते हुए कहां है कि शाम 4 बजे मुजरिम पेसी कराने आए बस क्रमांक सीजी 03__ 5766 के चालक एवं सब इंस्पेक्टर सहित आरक्षक शराब के नशे में धुत होकर तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए लोक अभियोजक कार्यालय के छज्जा में पीछे की ओर से मार दिया जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए ।इस संबंध में थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने कहा कि मुजरिम के पेशी के लिए बस वाहन आया हुआ था जहां कैदियों की निगरानी हेतु बलरामपुर पुलिस लाइन के 16 पुलिसकर्मी सुरक्षा में आए हुए थे उसमें से कई लोग नशे में धुत थे जिनकी प्रथम दृष्टया डाक्टरी मुलाहिजा किया जाना था सभी को स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है उसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।