बरमकेला। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलातंर्गत दो दिन पहले बरमकेला क्षेत्र के बेंगची गांव में गौ तस्करी का मामला सामने आया था। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बरमकेला इकाई के पदाधिकारियों ने बरमकेला पुलिस को संयुक्त ज्ञापन सौंपकर गौवंश की रक्षा करने की मांग की है और गौ तस्करों पर नकेल कसने को कहा गया है। गौरतलब रहे कि शनिवार को बेंगची गांव में तालाब के पास स्थानीय गौ तस्कर श्याम लाल साहू उर्फ गोलू के द्वारा सैकड़ों की संख्या में गाय व छोटे छोटे बछड़े को अवैधानिक तरीके से बांधकर रखा गया था। जिसकी सूचना बरमकेला पुलिस को दी गई। किंतु पुलिस के पहुंचने के पहले बंधक बने गौवंशों को भगा दिया गया। इस मामले में बरमकेला पुलिस भी भगाए गए गौवंशों को वापस नहीं ले आ पाई। यहां तक कि तथाकथित आरोपी गौ तस्कर पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है। इससे हिन्दू संगठनों में नाराजगी देखी जा रही है। विश्व हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बरमकेला क्षेत्र के पदाधिकारियों का कहना है कि इस तरह की क्षेत्र में गौ तस्करों के द्वारा किए जा रहे अमानवीय व्यवहार से हिन्दुओं की भावना को आहत हुई हैं। बेजुबान गाय , बैल आदि जानवरों की बुचड़ खाने जाने से रोका जाए और संबंधित लोगों पर उचित कार्रवाई करने की मांग करते हुए सोमवार दोपहर 12 बजे दोनों संगठन से जुड़े लोगों ने बरमकेला पुलिस को लिखित में संयुक्त ज्ञापन सौंपा गया।
इन्होंने सौंपा ज्ञापन : इस दौरान सुनील अग्रवाल, जगतराम नायक, गजराज सतपथी, अरुण स्वर्णकार, अनिल? अग्रवाल, मोहन नायक, राजकिशोर पटेल, डोला नायक, घुराऊ अग्रवाल, अमृत नायक, मनोहर नायक के अलावा अन्य सामाजिक लोग भी उपस्थित रहे।
आरोपी को रोज बुला रहे थाने : जिस पर गौ तस्करी के आरोप लगा है उसे बरमकेला पुलिस रोजाना थाने में बुलाकर बैठाया जा रहा है और बिना पूछताछ किए शाम को वापस घर भेज दिया जा रहा है। बताया जाता है कि गौवंश की बगैर बरामदगी के मामला बनाते नहीं बन रहा है। ऐसे में पुलिस को कुछ भी बताने में परहेज कर रही है और न ही कार्रवाई कर पा रही हैं।