Friday, October 18, 2024
Homeक्राइमखुद को बताया आर्मी का ऑफिसर, जेसीबी बेचने के नाम पर की...

खुद को बताया आर्मी का ऑफिसर, जेसीबी बेचने के नाम पर की 1.60 लाख की ठगी

रायपुर। आपने फ्रेमस जिंगल ‘ओएलएक्स करो, आगे बढ़ोÓ तो सुना ही होगा। ज्यादातर लोग जरूरत का सामान खरीदने या अपना पुराना सामान बेचने के लिए ओएलएक्स करते हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस पोर्टल का इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए करते हैं। ठगों का ये गिरोह दूसरों को फंसाने के लिए अलग-अलग तरीके इस्तेमाल करता है। अभी तक ओएलएक्स में सस्ते में आईफोन और दूसरे महंगे स्मार्टफोन बेचने के नाम पर ठगी हो रही थी, लेकिन अब तक जेसीबी जैसी महंगी व बड़ी सामानों के नाम पर ठगी होने लगी है। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां खुद को आर्मी का ऑफिसर बताकर एक ग्रामीण से जेसीबी बेचने के नाम पर 1 लाख 60 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। जानकारी के मुताबिक मंदिर हसौद थाना के ग्राम जुगेसर निवासी मनहोर देवांगन पिता गणेश राम 35 साल पेशे से किसान है। उसने 17 सितंबर को ओएलएक्स पर विज्ञापन देखा था जिस पर जेसीबी थ्रीडीएक्स गाड़ी जिसकी कीमत 9 लाख 50 हजार रुपए थी। विज्ञापन पर दिए गए नंबर पर संपर्क करने से अज्ञात व्यक्ति ने अपने आप को इंडियन आर्मी में फौजी बता कर खुद की पोस्टिंग अजमेर राजस्थान में बताई। अज्ञात मोबाइल धारक ने मनमोहन को झांसे में लेते हुए ट्रांसपोर्ट चार्ज के नाम पर पहले 17,500 रुपए मांगे व इंडियन आर्मी ऑफिस का नाम बता कर अकाउंट नंबर दिया जिस पर मनमोहन ने फोन पे के माध्यम से पैसे डाले, इसके बाद से ही यूएसबी चार्ज व विभिन्न प्रकार के बहाने करके मोबाइल धारक ने मनमोहन से वाहन बिक्री करने का झांसा देकर कुल 1 लाख 60 हजार की ठगी की। फिलहाल मोबाइल नंबर धारक के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया गया है।