Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़क्वींस क्लब का लाइसेंस निरस्त करने के लिए डीएम ने जारी किया...

क्वींस क्लब का लाइसेंस निरस्त करने के लिए डीएम ने जारी किया नोटिस, लॉकडाउन में 27 की रात बर्थडे पार्टी में चली थी गोली

रायपुर। रायपुर कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने 27 सितम्बर की रात्रि में क्वीन्स क्लब (व्यावसायिक क्लब) में जन्मदिन पार्टी आयोजन एवं गोली चलाने की घटना को संज्ञान में लेते हुए लाइसेंसी को क्लब लायसेंस शर्तो के उल्लंघन पर लायसेंस निलबंन/निरस्त के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। उन्होंने इस संबंध में लायसेंसी को सात दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से जवाब प्रस्तुत करने कहा है। उल्लेखनीय है कि जिला रायपुर में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रायपुर द्वारा सम्पूर्ण जिले में 21 सितम्बर की रात्रि 09 बजे से 28 सितंम्बर की रात्रि 12 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित कर लॉकडाऊन लगाया गया था। उक्त आदेश के तहत सम्पूर्ण व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन को प्रतिबंधित किया गया था साथ ही जिले की समस्त मदिरा दुकानें, समस्त होटल,बार, क्लब को पूर्णत: बंद रखा जाना था।