रायपुर। कोरोना के दूसरी लहर के बीच हुए 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे रविवार 2 मई को आएंगे। इन सब में पूरे देश की नजर पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम पर है। नतीजों की तस्वीर क्या होगी? क्या दीदी का दौर लौटेगा या फिर बीजेपी बाजी मारने में कामयाब हो जाएगी। यह तो कल 2 मई को ही पता चलेगा। शुरूआती रूझान आने के बाद कुछ हद तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी। सुबह 10 से 11 बजे तक रूझानों से तय हो जाएगा कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के खेला होगा या फिर तृणमूल कांग्रेस के साथ फैला होगा। वैसे इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया द्वारा अपने एक्जिट पोल में कांटे की टक्कर दिखाई गई है। वैसे हिंदुस्तान में एक्जिट पोल के नतीजे 90 प्रतिशत गलत साबित हुए हैं। इसलिए सत्ता की चाभी किस पार्टी के हाथ लगती है यह तो कल रविवार को ही पता चलेगा। 2 मई को तमिलनाडु, केरल, पुड्डुचेरी, असम और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने हैं।
न जीत का जश्न मनेगा, न जुलूस निकलेगा: देश में कोरोना लहर के बीच हुए विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के साथ-साथ चुनाव आयोग भी देशवासियों के निशाने पर था। वहीं हिंदुस्तान के सर्वोच्च न्यायालय के अलावा राज्यों के उच्च न्यायालयों ने भी चुनाव आयोग व केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी। इसके बाद केंद्रीय चुनाव आयोग की आंखें खुली और चुनाव खत्म होने के बाद परिणामों के लिए सख्त आदेश व गाइडलाइन जारी किया गया। योग ने 2 मई को आने वाले पांच राज्यों के विधानसभा नतीजों पर एक आदेश दिया है। इसमें कहा गया है कि वोटों की काउंटिंग के दौरान या नतीजे आने के बाद किसी तरह का जुलूस नहीं निकाला जाएगा और न ही जश्न मनाया जाएगा। नतीजों के बाद कोई भी उम्मीदवार सिर्फ दो लोगों के साथ ही अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने जा सकता है।