रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ आबकारी विभाग ने आबकारी वृत्त खरसिया में एक शराब कोचिए को पकड़ा है। आरोपी का कारनामा देख आबकारी अधिकारियों के भी होश उड़ गए। दरअसल, उपनिरीक्षक आशीष उप्पल को मुखबिर से सूचना मिलने पर चौकी खरसिया अंतर्गत ग्राम अंजोरीपाली हरिजन मोहल्ला निवासी मनोज जोल्हे पिता लालाराम 40 वर्ष के मकान की सघन जांच की गई। जांच के दौरान पाया कि आरोपी द्वारा घर के ऊपर छत में एक छिपी हुई टंकी बनाई गई थी जिसमें महुआ शराब भरी जाती थी और नीचे घर में एल्यूमीनियम के गेट के सहारे छिपा कर एक पाइप से नल लगा कर रखा गया था। इस नल से ही आवश्यकतानुसार ग्राहकों को महुआ शराब निकाल कर बेची जाती थी। आरोपी के पास से कुल 30 लीटर महुआ मदिरा, आबकारी टीम के साथ मदिरा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34 (2)एवं 59 (क) के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल दाखिला की कार्यवाही की गयी।