रायपुर। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के खत्म होने के बाद महंगाई बम से जनता पर सर्जिकल स्ट्राइक हो चुका है। दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए। इससे पहले कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में भी 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था। इससे कुछ दिन पहले ही प्रमुख दूध कंपनियों ने दूध के रेट 2-5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए थे। इस तरह आम लोगों पर एक साथ महंगाई की मार पड़ी है। अभी तक उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत 5 राज्यों में चुनाव के चलते एलपीजी सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले कई महीनों से राहत मिल रही थी। आखरी बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 6 अक्टूबर 2021 को बदले थे। अब सीधे 50 रुपए कीमत बढ़ाकर जनता की कमर ही तोड़ दी गई है।
रायपुर में 1021 रुपए हुआ कीमत : देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) ने 5 महीने बाद बिना सब्सिडी वाला 14.2 किग्रा गैस सिलेंडर के भाव में इजाफा किया है. कीमत में इजाफा के बाद राजधानी रायपुर में 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की नई दर 1021 रुपए हो गई। इससे पहले यह 971 रुपये थी।