Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़किसान के नाम पर धान बेचते बिचौलिया रंगे हाथ पकड़ाया, 152 बोरी...

किसान के नाम पर धान बेचते बिचौलिया रंगे हाथ पकड़ाया, 152 बोरी धान जब्त, प्रकरण दर्ज

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कोटा विकासखण्ड के करगीखुर्द उपार्जन केन्द्र में किसान के नाम पर धान बेचने का प्रयास करते हुये बिचौलिया पकड़ाया गया। उससे तीन किसानों के नाम पर बेचने लाये 152 बोरी धान कट्टा जब्त कर प्रकरण दर्ज कर ली गई है। कलेक्टर सौरभकुमार के निर्देश पर कोटा एसडीएम हरिओम द्विवेदी के नेतृत्व में निरीक्षण टीम द्वारा धरपकड़ की कार्रवाई की गई। बताया गया कि करगीखुर्द केन्द्र में आज तीन किसानों के नाम पर 60.80 क्विंटल के लिए टोकन काटे गये थे। इसमें किसान त्रिभुवन जगत का 30 क्विंटल, द्वारिका केंवट का 14.80 क्विंटल एवं शारदा बाई जायसवाल का 16 क्विंटल धान शामिल है। निरीक्षण में किसानों द्वारा धान नहीं लाकर बिचौलिया राजीव लोचन जायसवाल द्वारा लाया जाना पाया गया। बाद में संबंधित किसान खरीदी केन्द्र पहुंचे। उन्होंने बयान में बताया कि लाया हुआ धान उनका नहीं है। बिचौलिए द्वारा उनसे पर्ची लेकर धान बेचा जाना बताया गया। इस प्रकरण मे पंचनामा भी तैयार किया गया और धान का जब्त कर सेवा सहकारी समिति करगीखुर्द के सुपुर्द किया गया। मामले मे आगे की कार्रवाई के लिए प्रकरण जिला कलेक्टर को भेजा जा रहा है। निरीक्षण टीम में नायब तहसीलदार रमेश कुमार, सहकारिता सीईओ दुर्गेश साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।