सूरजपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने जिले के सभी नगरी निकाय, माईनिंग, उद्योग, एसईसीएल एवं खाद्य विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में शहर की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, जल जनित रोगों के उपचार, विद्युत व्यवस्था एवं नगरीय क्षेत्रो मे स्ट्रीट लाईट लगाने की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधार करने सभी नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सभी नगरी क्षेत्र में अधूरे, अप्रारंभ निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने एवं बरसात के कारण खराब रोड़ को मरम्मत करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कोरोना के तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए नगरी क्षेत्र में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने सड़क मे घुम रहे आवारा पशुओ के संबंध में जानकारी ली तथा उन्हे कांजी हाऊस में रखने के निर्देश दिए। उन्होने सभी सीएमओ को नगर के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर समस्याओ का निराकरण करने कहा तथा रैन वाटर हार्वेस्टिंग, चबुतरा निर्माण, पौनी पसारी, बाऊंड्रीवॉल, के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने कहा।
कलेक्टर ने खनिज विभाग से अवैध खनिज परिवहन व खनन के प्रकरणो की जानकारी ली तथा निरंतर निगरानी रखने कहा। उन्होने सीएसआर के तहत स्वीकृत कार्य की समीक्षा की तथा लंबित प्रकरणो को निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उद्योग विभाग द्वारा फूडपार्क की जानकारी लेते हुए जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए तथा उद्योग विभाग में कितने योजना संचालित हो रहे है जानकारी देने कहा। कलेक्टर ने एसईसीएल बिश्रामपुर एवं भटगांव क्षेत्र में कुड़ा, कचरा को निश्चित जगह मे डिस्पोज करने तथा सफाई व्यवस्था, पानी निकासी व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने कहा है एवं कोरोना के नियंत्रण एवं बचाव के लिए निर्धारित गाईडलाइन का पालन करने सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने खाद्य विभाग से पहुंच विहिन क्षेत्रो में खाद्यान्न भण्डारण की स्थिति की जानकारी ली तथा पहुंच विहिन क्षेत्रो में समय में राशन पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी की नियमित जांच करने तथा कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने कहा।