Thursday, November 21, 2024
Homeक्राइमएसीबी की बड़ी कार्रवाई : रिश्वत मांगने के आरोप में एक अफसर...

एसीबी की बड़ी कार्रवाई : रिश्वत मांगने के आरोप में एक अफसर गिरफ्तार

रायपुर। एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने राजधानी रायपुर में एक बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, रिश्चत मांगने के आरोप में उद्यानिकी अधिकारी को अरेस्ट किया है। उद्यानिकी अफसर पर किसानों से सब्सिडी की 50 प्रतिशत राशि मांगने का आरोप है। प्रमाणित साक्ष्य मिलने पर शुक्रवार को एसीबी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी एक किसान है। जो खेती किसानी का काम करता है। उसके द्वारा हाईवैल्यू टमाटर का क्रॉप उत्पादन के लिए शासन की राज्य पोषित बाड़ी योजना के अंतर्गत सब्सिडी के लिए उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग में आवेदन दिया था। सब्सिडी राशि पारित करने के एवज में वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी परमजीत सिंह गुरुदत्ता द्वारा कुल सब्सिडी राशि की 50 प्रतिशत राशि रिश्वत के तौर पर मांगी गई। सब्सिडी राशि 2 लाख 66 हजार आवेदक के खाते में आने के पश्चात परमजीत सिंह द्वारा उसमें से 50 प्रतिशत राशि रिश्वत के तौर पर देने की मांग करने लगा। प्रार्थी द्वारा रिश्वत नहीं देने पर उनके निवास कार्यालय में आकर परमजीत सिंह द्वारा सब्सिडी राशि में से रिश्वत की मांग करने लगा। इस दौरान किसान ने अधिकारी का ऑडियो वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसकी शिकायत एसीबी में की। एसीबी व ईओडब्ल्यू के निदेशक आरिफ एच शेख ने एसीबी के एसपी पंकज चंद्रा को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस अधीक्षक चंद्रा ने एएसपी अमृता सोरी ध्रुव के नेतृत्व में मामले को संज्ञान में लेकर पूरी जांच पड़ताल के बाद आज आरोपी परमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।