क्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी, पुलिस टीम से विवाद, डीएसपी की सख्ती पर हाइवा छोड़ भाग निकला ड्राइवर!

बरमकेला। एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी इस वाक्य को खूब सुने व पढ़े होंगे इसका मतलब एक तो गलती करना उलटे रोब गांठना।’ ऐसा ही बुधवार को पुलिस टीम के साथ उस वक्त हुआ, जब पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक हाइवा रेत लेकर पहुंचा। जब हाइवा चालक से रेत परिवहन के लिए टीपी (ट्रांिजट पास) मांगा गया तो उल्टा पुलिस से विवाद करने लगा। पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो चालक मौके पर रेत से लदे हाइवा को छोड़ कर नौ दो ग्यारह हो गया। फिलहाल पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है। यह वाक्या रायगढ़ जिले के अंतर्गत डोंगरीपाली थाने की है। डोंगरीपाली थाने में प्रशिक्षु डीएसपी सतीश कुमार भार्गव की पदस्थापना होते ही अपराधियों के खिलाफ सख्ती शुरू हो गई है। पुलिस ने शराब तस्करी के साथ-साथ अब रेत तस्करों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस थाना क्षेत्र के गांवों में अवैध महुआ शराब बिक्री के साथ-साथ खनिज की तस्करी भी धड़ल्ले से चल रहा है। इस पर लगाम लगाने के लिए डोंगरीपाली थाना प्रभारी सतीश कुमार भार्गव ने तैयारी कर ली है। बुधवार की शाम पुलिस टीम अपने थानांतर्गत दमदमा मोड़ के पास मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर रही थी। तभी एक हाइवा क्रमांक CG-13- D- 9080 बरमकेला तरफ से आता दिखाई दिया। जिसमें रेत लदा हुआ था। वाहन को रोक कर पुलिस ने रेत परिवहन के संबंध में पूछताछ की औैर टीपी मांगा। इस पर चालक विवाद करने लगा। जब मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने सख्ती दिखाई और हाइवा चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग गया । पुलिस द्धारा हाइवा को जब्त कर लिया गया है और वाहन नंबर के आधार पर हाइवा मालिक की तलाश शुरू कर दी है।

 

 

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button