Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़कांकेरईई के खिलाफ संघ ने खोला मोर्चा : कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर...

ईई के खिलाफ संघ ने खोला मोर्चा : कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर हटाने की मांग, मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन दी चेतावनी, जानिए वजह…

कांकेर। छत्तीसगढ़ कांकेर जिले के जल संसाधन संयुक्त संघर्ष मोर्चा जिला उत्तर बस्तर कांकेर छत्तीसगढ़ मान्यता प्राप्त संगठन के प्रमुखों की अगुवाई में बुधवार को जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंप अन्यत्र स्थान भेजने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने पश्चात जल संसाधन संयुक्त संघर्ष मोर्चा जिला उत्तर बस्तर कांकेर छत्तीसगढ़ मान्यता प्राप्त संगठन के प्रमोद तिवारी शरीफ खान ने बताया की एन.के.चौहान, प्रभारी कार्यपालन अभियंता को जल संसाधन संभाग कांकेर के द्वारा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से गाली गलोज अभद्र व्यवहार एवं तानाशाही रवैया को लेकर आपको पत्र के माध्यम से पूर्व में अवगत कराते हुए अन्यत्र हटाने की मांग की थी। आज पर्यन्त तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने की दशा में पृहताडित अधिकारी / कर्मचारी अत्यन्त ही हतोत्साहित एवं आन्दोलन करने बाध्य होगा। कलेक्टर परिणाम स्वरूप जल संसाधन संभाग कांकेर के समस्त अधिकारी/कर्मचारी जल संसाधन विभागीय संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन एवं कार्यवाही न होने की स्थिति में 27 दिसंबर से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।