Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुरइस खतरनाक वीडियो को देख छग के आईपीएस ने कहा - इसीलिए...

इस खतरनाक वीडियो को देख छग के आईपीएस ने कहा – इसीलिए सभी में हेलमेट+सेफ्टी गियर्स पहनने की आदत होना जरूरी है, देखें वीडियो

न्यूज डेस्क। सड़क पर चलते समय हमेशा ही सतर्कता बरतनी चाहिए और खासकर बाइक वालों को तो हेलमेट और सेफ्टी गियर्स जरूर पहनना चाहिए, क्योंकि यही चीजें दुर्घटना होने पर आपकी जान बचा सकती हैं।  सोशल मीडिया पर आजकल इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आपको रोंगटे खड़े हो जाएंगे। हेलमेट और सेफ्टी गियर्स न पहनने का फायदा क्या होगा और न पहनने का क्या अंजाम हो सकता है, इस वायरल वीडियो को देख कर आप समझ सकते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए स्टंट दिखाने की कोशिश करता है और भयंकर दुर्घटना का शिकार हो जाता है। वो तो गनीमत रहती है कि उसने हेलमेट और सेफ्टी गियर्स पहना हुआ होता है, वरना जितना खतरनाक ये हादसा था, उसकी जान भी जा सकती थी, पर सेफ्टी गियर्स ने उसकी जान बचा ली। बाइक सवार को चोट तो बहुत लगी होगी, लेकिन उसकी जान जरूर बच गई। 

 

 

 

 

इस वीडियो  को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर छत्तीसगढ़ के सीनियर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘इसीलिए सभी में हेलमेट + सेफ्टी गियर्स पहनने की आदत होना जरूरी है’. सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.