Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़आरकेटीसी का हर काम घटिया, फिर भी पीएमजेएसवाई के अफसर मेहरबान, शिकायत...

आरकेटीसी का हर काम घटिया, फिर भी पीएमजेएसवाई के अफसर मेहरबान, शिकायत के बाद भी सुध नहीं ले रहे अधिकारी, ग्रामीणों में आक्रोश 

रायगढ़। छग में सड़कों की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। निर्माण पूरा होने के पहले ही सड़कें खराब होने लगती हैं। कई सालों से यही देखने में आ रहा है लेकिन कोई भी सरकार इसे ठीक नहीं करती। अब रायगढ़ जिले के बरमकेला में पीएमजीएसवाय की एक रोड को लेकर भी ऐसा ही सच सामने आया है। इधर रोड का काम चल रहा है, दूसरे ओर पूरे हो चुके हिस्से में डामर उखड़ गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम खिचरी से महासमुंद जिले की सीमा से लगे जगदीशपुर गांव तक लगभग 24 किमी की सड़क का निर्माण 14 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। इसका ठेका कोरबा की आरके ट्रांसपोर्ट एंड कंस्ट्रशन कंपनी को मिला है। ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को लेकर ठेकेदार हमेशा से लापरवाह रहते हैं। इस सड़क निर्माण में भी गुणवत्ता ताक पर रखकर काम चल रहा है। जिन हिस्सों में काम पूरा हो गया है, वहां रोड का डामर उखड़ चुका है। सड़क निर्माण के पूर्व बेस वर्क सही ढंग से नहीं किया गया है। रोड को खोदकर बेस की रोलिंग भी ठीक से नहीं की गई। इस वजह से सही स्लोप नहीं बना। जो मटेरियल टेंडर में है, उससे अलग ही मटेरियल इस्तेमाल किया जा रहा है। डामरीकरण करते वक्त सड़क की धूल तक को साफ नहीं किया गया है। बारिश के पूर्व काम पूरा करने के लिए ठेकेदार जैसे-तैसे काम कर रहा है।  डामरीकरण की परत जितनी मोटी होनी चाहिए, उतनी नहीं है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पीएमजेएसवाई के अफसरों से की है। इसके बाद भी कोई सुध नहीं ली गई। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

 

जहां-जहां किया काम, वहां विवादों में रहा : आरकेटीसी का गुणवााहीन काम पहली बार नहीं है। इसके पहले लिप्ती से सरिया तक सीसी रोड भी इसी कंपनी ने बनाई है। आज उस रोड पर गिट्टी उखड़ चुकी है। पिचिंग कार्य भी बेहद घटिया है। आरकेटीसी ने हर बार काम में इसी तरह की गड़बड़ी की है। लिप्ती से सरिया रोड का निर्माण करते समय ही आपत्ति की गई थी लेकिन गुणवत्ताविहीन कार्य करने के बाद भी कंपनी को पेमेंट कर दिया गया। अब यही हाल बरमकेला के खिंचरी से लेकर जगदीशपुर तक बनाई जा रही प्रधानमंत्री सड़क में भी दिख रहा।

 

कंपनी के सामने बेबस नजर आ रहे ईई : कोरबा की आरकेटीसी बहुत बड़ी कंपनी है। आरकेटीसी कोल ट्रांसपोर्ट, इंफ्रा सेक्टर, मिनी पॉवर प्लांट से जुड़ी ग्रुप है। हालांकि इस कंपनी का सड़क निर्माण का सबसे बड़ा काम है। इस कंपनी के 10 ठिकानों पर दो साल पहले आईटी विभाग की टीम ने कोरबा व रायगढ़ में एक साथ छापेमारी की थी। कंपनी के इसी रसूख के आगे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी बेबस नजर आते हैं और घटिया काम करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करते। बरमकेला के खिंचरी से लेकर महासमुंद सीमा से लगे गांव जगदीशपुर तक निर्माणाधीन पीएमजेएसवाई सड़क में भी ईई मिंज लाचार व बेबस है। उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि इस सड़क में कुछ जगहों पर परतें उखड़ी है, जिसे ठीक करवाने की बात कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई करने के नाम पर ईई चुप्पी साध लेते हैं।