सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पदस्थ आरईएस विभाग के ईई को बर्खास्त करने की मांग भाजपाईयों ने की है। भारतीय जनता पार्टी जिला सूरजपुर का एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सूरजपुर जिला में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग संभाग सूरजपुर के कार्यपालन अभियंता एमएस राजपूत के द्वारा राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से आवंटित निर्माण राशि का बंदरबांट करते हुए नियम विरुद्ध अपने-अपने चहेते ठेकेदारों को काम देने के संबंध में ज्ञापन राज्यपाल के नाम सौंपा है। जिला भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने बताया कि कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी संभाग सूरजपुर के एमएस राजपूत जो 10-15 वर्षो से इसी जिले में सब इंजीनियर अनुविभागीय अधिकारी एवं कार्यपालन अभियंता जैसे विभिन्न पदों पर रहते हुए पिछले 3 वर्षों में नियमों को ताक में रखकर आवंटित राशि का टेंडर न करते हुए मनमाने तरीके से अपने चहेते ठेकेदारों को उनसे सीधे राशि लेकर कार्य आदेश जारी कर दिया गया है। ऐसा कर उनके द्वारा करोड़ों रुपए का गबन किया गया है उनके द्वारा किए गए उपरोक्त कार्यों से विभिन्न निर्माण कार्य सड़क, पुल-पुलिया इत्यादि उचित मापदंड से नहीं बने हैं और वे अभी से ही जर्जर अवस्था में हो गए हैं उनके द्वारा किए जा रहे नियम विरुद्ध कार्य में राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और उन्हें भ्रष्टाचार करने की खुली छूट दी गई है। ऐसी स्थिति में शासकीय राशियों का दुरुपयोग हो रहा है इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर इस संबंध में उच्च अधिकारियों से जांच की मांग करते हुए बताया गया है कि कार्यपालन अभियंता को निलंबित कर सभी कार्यों की जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष थलेश्वर साहू, जिला मंत्री संदीप अग्रवाल, चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. चतुर्वेदी, शशिकांत गर्ग, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष किशन देवांगन, भाजयुमो शहर महामंत्री संस्कार अग्रवाल, राकेश महाराज, रंजन सोनी सहित काफ ी संख्या में भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।